Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में देह व्यापार के दलदल में फंसी किशोरी को बचाया गया, फ्लैट से मिला आपत्तिजनक सामान

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:36 AM (IST)

    दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में पुलिस ने एक किशोरी को देह व्यापार के दलदल से छुड़ाया है। एक स्वयंसेवी संस्था की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर किशोरी को मुक्त कराया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली ने उसे इस धंधे में धकेला और निकलने की कोशिश करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।

    Hero Image
    देह व्यापार के दलदल में फंसी किशोरी को कराया गया मुक्त, एक आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में एक किशोरी को देह व्यापार में धकेले जाने का मामला सामने आया है। एक स्वयंसेवी संस्था की सूचना पर पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर एक किशोरी को सकुशल मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस ने इब्राहिम नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इब्राहिम से पूछताछ कर सिंडिकेट में शामिल आरोपितों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्वयंसेवी संस्था ने मोहन गार्डन थाना पुलिस को एक नाबालिग किशोरी को देह व्यापार में धकेले जाने की जानकारी दी।

    दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उनकी टीम जानकारी मिलने के बाद किशोरी से संपर्क किया। उसके बाद आरोपितों के ठिकाने का पता चला। पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई। उसके बाद मोहन गार्डन थाना पुलिस के साथ एक फ्लैट पर छापा मारा।

    जहां से पुलिस ने किशोरी को बरामद किया। मौके से पुलिस को शराब की खाली बोतलें, दर्द निवारक दवाइयां कुछ एंटी बायोटिक और यौन संक्रमण के इलाज में काम आने वाली कुछ दवाइयां मिलीं। पुलिस ने मौके से इब्राहिम नाम के एक आरोपित को गिरफ्तार किया।

    सहेली ने गंदे धंधे में धकेला

    पुलिस ने किशोरी की काउंसलिंग कराई। जिसमें उसने बताया कि उसकी मां का देहांत हो चुका है। पिता नशे के आदी हैं। उसकी एक सहेली ने बहला फुसलाकर उसे इस धंधे में धकेला। सहेली ने उसे एक युवक से मिलवाया और कहा कि वह उसकी पैसे की दिक्कत को खत्म कर देंगे।

    बाद में जब वह इस दलदल से निकलने की कोशिश की तो आरोपितों ने चुपके से रिकॉर्ड किए गए वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया। काउंसलिंग के दौरान पता चला कि किशोरी एक कॉल सेंटर में काम करने की बात कहकर अपने घर से शाम पांच बजे निकल जाती थी और सुबह घर आती थी।