Delhi Pollution: अब सड़कों पर उतरेंगे केजरीवाल के मंत्री, प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सरकार ने सौंपी जिम्मेदारी
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार के मंत्री अब सड़क पर उतरेंगे। मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने सभी मंत्रियों को विभिन्न जिलों का भी आवंटन कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी प्रदूषण रोकने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं उनके साथ मंत्री भी मिलकर काम करेंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब दिल्ली सरकार के मत्रियों ने जिम्मेदारी संभाल ली है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब दिल्ली के मंत्री सड़कों पर उतरकर प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे। उन्होंने इसके लिए सभी मंत्रियों को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गोपाल राय को नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट जिले, कैलाश गहलोत को वेस्ट और साउथ वेस्ट जिले, आतिशी को ईस्ट और साउथ ईस्ट जिले, सौरभ भारद्वाज को नई दिल्ली जिले और इमरान हुसैन को सेंट्रल और शाहदरा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गोपाल राय ने कहा कि ग्रेप के प्रतिबंधों के क्रियान्वयन पर प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है, इसलिए सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर अब मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी प्रदूषण रोकने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं, उनके साथ मंत्री भी मिलकर काम करेंगे। ये अपने-अपने जिलों में जमीनी स्तर पर मुआयना करेंगे। जरूरत पड़ने पर सख्ती बरती जाएगी।
ये भी पढ़ेंः एल्विश यादव और राहुल का आमना-सामना कराने की तैयारी में नोएडा पुलिस, आज मिल सकती है सपेरों की कस्टडी रिमांड
कृत्रिम बारिश को लेकर अभी तक प्रस्ताव नहीं
उन्होंने कहा कि कृत्रिम वर्षा को लेकर आइआइटी कानपुर का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है। प्रस्ताव आने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकेगा। बता दें, सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए 20 नवंबर को कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।