Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव और राहुल का आमना-सामना कराने की तैयारी में नोएडा पुलिस, आज मिल सकती है सपेरों की कस्टडी रिमांड

    By MOHD BilalEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 11:31 AM (IST)

    सपेरों की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) से उनके क्या संबंध है? इस बात की गहनता से जांच की जाएगी। अगर संभव हुआ तो सपेरों और एल्विस का आमना-सामना भी कराया जाएगा। वहीं सपेरों और राहुल के बीच के संबंधों की भी पड़ताल आरोपितों से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पुलिस ने पहले ही तैयार कर ली है।

    Hero Image
    एल्विश यादव और राहुल का आमना-सामना कराने की तैयारी में नोएडा पुलिस

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा के चर्चित ‘सांप तस्करी और रेव पार्टी’ मामले में जेल गए पांच सपेरे की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड नोएडा पुलिस ने मांगी है। उस पर कोर्ट में कल बुधवार को बहस पूरी हो गई है। अब आज गुरुवार को पुलिस को कस्टडी रिमांड मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपेरों की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) से उनके क्या संबंध है? इस बात की गहनता से जांच की जाएगी। अगर संभव हुआ तो सपेरों और एल्विस का आमना-सामना भी कराया जाएगा। इसी तरह एल्विश-राहुल को आमने-सामने कराने की तैयारी पूछताछ के बाद एल्विश को फिर से बुलाया गया है।

    सवालों की लिस्ट तैयार 

    जब राहुल की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल जाएगी तब पुलिस एल्विश को बुलाकर आमने-सामने कराएगी। इससे काफी हद तक चीजें स्पष्ट हो जाएगी। वहीं सपेरों और राहुल के बीच के संबंधों की भी पड़ताल आरोपितों से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पुलिस ने पहले ही तैयार कर ली है।

    रिमांड के दौरान आरोपितों को उन स्थानों पर भी लेकर जाया जाएगा, जिन स्थानों का जिक्र शिकायतकर्ता की एफआईआर और प्रसारित आडियो में है। इससे पहले पुलिस ने जेल जाकर आरोपितों का बयान दर्ज किया था। बयान को आधार बनाकर पुलिस ने रिमांड मांगी है।

    उल्लेखनीय है कि नोएडा पुलिस ने बीते शुक्रवार को बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी आयोजित करने,उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों उपलब्ध कराने का केस दर्ज किया था।

    पहले मामला सेक्टर 49 कोतवाली में दर्ज किया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके बाद मामले को सेक्टर 20 कोतवाली में ट्रांसफर कर दिया गया है।

    Also Read-

    बारीकी से वीडियो की जांच कर रही पुलिस

    पुलिस की कुल सात टीमें अब एल्विश मामले में उतार दी गई है। इसमें सर्विलांस और मैनुअल टीम भी शामिल हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब नोएडा पुलिस भी किसी प्रकार की ढील देने के मूड में नहीं है। एल्विश ने अबतक सांपों के साथ जितने भी वीडियो बनाए हैं पुलिस काफी बारीकी से इसको खंगाल रही है।

    नियम के तहत सांपों के साथ खेलने और उसे पालने का अधिकार नहीं है। विशेष समुदाय के लोगों को कुछ रियायत इसमें दी गई है पर इसके लिए उन्हें लाइसेंस लेना होता है। नोएडा पुलिस ने भी इसे आधार बनाकर जांच को रफ्तार दे दी है। एल्विश की मुश्किलें इससे बढ़ना तय है।