Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AQI Today: दिल्ली का दम घोंट रही जहरीली हवा, AQI 500 के पार; राजधानी का कोई भी इलाका सांस लेने लायक नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 07:55 AM (IST)

    Delhi AQI Today केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 504 के पार पहुंच गया। आनंद विहार में एक्यूआई 504 और जहांगीरपुरी में 437 रहा। जबकि नोएडा में 415 और फरीदाबाद में 324 रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है जिसके बाद वायु प्रदूषण में सुधार हो सकता है।

    Hero Image
    Delhi AQI Today: दिल्ली का दम घोंट रही जहरीली हवा, AQI 500 के पार

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिवाली से पहले दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि राजधानी का कोई भी इलाका सांस लेने लायक नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 504 के पार पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार में एक्यूआई 504 और जहांगीरपुरी में 437 रहा। जबकि नोएडा में 415 और फरीदाबाद में 324 रहा। आनंद विहार में एक्यूआई 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और आईटीओ में 441 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद वायु प्रदूषण में सुधार हो सकता है।

    राजधानी का कोई भी इलाका सांस लेने लायक नहीं

    बुधवार को लगातार छठे दिन भी दिल्ली का एक्यूआइ 'गंभीर' श्रेणी में बना रहा। राष्ट्रीय राजधानी का कोई भी इलाका सांस लेने लायक नहीं था। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों का एक्यूआइ 400 से ऊपर यानी दर्ज किया गया। अगले दो-तीन दिनों के दौरान भी इसमें कोई खास सुधार होने के आसार नहीं हैं।

    एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ भी बढ़ा

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, हवा की गति में हुई थोड़ी बढ़ोतरी और दिशा में बदलाव के चलते मंगलवार को प्रदूषण के स्तर में मामूली कमी आई थी। लेकिन बुधवार को फिर से इसमें इजाफा हो गया। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 426 रहा। इसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है।

    मंगलवार को यह 395 रहा था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 31 अंकों की बढ़ोतरी हो गई। दिल्ली के सिर्फ चार इलाके ऐसे हैं जहां का सूचकांक 400 से कम है लेकिन यहां की भी हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ भी बढ़ा हुआ ही रहा।

    आने वाले दिनों में भी राहत कम

    पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले दो दिनों के बीच आमतौर पर हवा शांत रहेगी। हवा चलने के दौरान भी इसकी गति आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहेगी और दिशा उत्तरी पश्चिमी रहेगी।

    इसके चलते बृहस्पतिवार को भी हवा 'गंभीर' श्रेणी में ही रहने का अनुमान है। अगले छह दिनों के बीच हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' या 'बहुत खराब' श्रेणी में ही रहने की संभावना है।

    यहां की हवा सबसे खराब

    • आइटीओ---459
    • पंजाबी बाग---464
    • नेहरू नगर---456
    • सोनिया विहार---444
    • जहांगीरपुरी---453
    • एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ
    • फरीदाबाद - 425
    • गाजियाबाद - 384
    • ग्रेटर नोएडा - 478
    • नोएडा - 405
    • गुरुग्राम - 385

    यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: 27 हजार नवजातों की सांसों पर संकट का जिम्मेदार कौन, वायु प्रदूषण शारीरिक विकास में बाधक

    comedy show banner
    comedy show banner