'योग्यता न देखकर टिकट देना BJP की प्रवृत्ति, यह यूजलेस कैंडिडेट को लड़ाती है चुनाव', गंभीर के संन्यास पर आतिशी का हमला
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के राजनीति से संन्यास की घोषणा के बाद आप हमलावर हो गई है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले बीजेपी किसी की योग्यता नहीं देखती उनकी प्रतिबद्धताओं को नहीं देखती। ये प्रतिनिधि न तो अपने इलाके में कोई काम करता है और न ही अपने लोगों के बीच जाता है। गौतम गंभीर ने बीते 5 साल में कुछ नहीं किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के राजनीति से संन्यास की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और गौतम गंभीर पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी किसी की योग्यता नहीं देखती, उनकी प्रतिबद्धताओं को नहीं देखती। ये प्रतिनिधि न तो अपने इलाके में कोई काम करता है और न ही अपने लोगों के बीच जाता है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि वह अपने राजनीतिक जीवन से संन्यास लेना चाहते हैं। इसका साफ मतलब है कि बीजेपी उन्हें पूर्वी दिल्ली से राजनीतिक टिकट देने से इनकार कर रही है। लोगों के प्रति उनकी क्षमता और प्रतिबद्धता की जांच किए बिना किसी को भी चुनना भाजपा की प्रवृत्ति है। पिछले 5 सालों से गौतम गंभीर ने अपने क्षेत्र में कुछ नहीं किया है।
मेरा चैलेंज है, वे सांसदों के काम दिखाएं: आतिशी
आतिशी ने कहा कि वह बीजेपी को चैलेंज देती हैं कि वह बताएं कि उनके किसी सांसद ने पिछले पांच साल में कोई भी काम किया हो। दिल्ली के उनके सातों सांसदों ने राजधानी के लिए क्या किया? दिल्ली के ये सांसद केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए क्या किया, दिल्ली की पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या किया? दिल्ली के एलजी लोगों की सुविधाएं रोक रहे थे तो ये सातों सांसद कहां थे? अगर दिल्ली के लोगों के लिए किसी ने काम किया है और उनके हक के लिए कोई लड़ा है तो वो है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
वे BJP सांसदों को बाहर फेंक दें: आतिशी
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि वे इन सातों सांसदों को बाहर फेंक दें, जिन्होंने 5 साल में कोई काम नहीं किया। आप INDIA Alliance के 7 सांसदों को चुनकर संसद भेजिए जो आपके हक की आवाज संसद में उठा सके। वहीं वर्तमान विधायक और आप के सांसद उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।