Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियासी पिच से क्यों OUT हुए गौतम गंभीर, क्या उस झगड़े के बाद से ही तय हो गया था टिकट कटना?

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 02:25 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही क्रिकेटर से नेता बने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मैदान से हटने की घोषणा कर दी। शनिवार सुबह 1005 बजे एक्स पर पोस्ट करके राजनीति से हटने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट से संबंधित वचनबद्धता को पूरी करने के लिए उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।

    Hero Image
    सियासी पिच पर OUT हुए गौतम गंभीर, क्या उस झगड़े के बाद से ही तय हो गया था टिकट कटना?

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही क्रिकेटर से नेता बने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मैदान से हटने की घोषणा कर दी। उन्होंने शनिवार सुबह 10:05 बजे एक्स पर पोस्ट करके राजनीति से हटने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट से संबंधित वचनबद्धता को पूरी करने के लिए उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जनता की सेवा का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। उससे पहले शुक्रवार रात को एक्स पर पोस्ट करके भाजपा पार्टी फंड में एक हजार रुपये का सहयोग करने का पोस्ट डाला था। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को समर्थन करने के लिए भाजपा को सहयोग की बात कही। उन्होंने लोगों से भी राष्ट्र निर्माण के लिए नमो एप के माध्यम से भाजपा को सहयोग करने की अपील की।

    टिकट कटने की थी चर्चा

    दिल्ली में भाजपा के सभी सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित होने की उम्मीद है। बृहस्पतिवार रात को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसे लेकर मंथन किया गया है। कई सांसदों के टिकट कटने की बात कही जा रही है। पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर का भी टिकट कटने की चर्चा है। इस चर्चा के बीच उन्होंने राजनीति से अपने आप को अलग करने की घोषणा कर दी है।

    वर्ष 2018 की सर्दी में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर गंभीर ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। उसके बाद से वह लगातार केजरीवाल के विरुद्ध बोलते रहे हैं। पार्टी ने उन्हें पिछली बार पूर्वी दिल्ली से क्षेत्र से टिकट दिया और जीतकर संसद पहुंचे।

    विधायकों से भिड़ गए

    सांसद चुने जाने के बाद भी उनका संगठन के साथ तालमेल नहीं बन सका। कभी जिला अध्यक्ष तो कभी विधायकों से उनका विवाद चर्चा में रहा। पिछले वर्ष पूर्वी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने ही विधायक ओपी शर्मा व अनिल वाजपेई से भिड़ गए थे।