Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: ठंड से ठिठुर रहे अधेड़ ने हाथ सेकने के लिए जलाया अलाव, आग की चपेट में आने से हई मौत

    दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके में अलाव जलाकर हाथ ताप रहे एक शख्स की जलकर मौत हो हुई। दरअसल हाथ सेंकने के बाद शख्स ठंड से बचने के लिए अलाव के पास ही सो गया। इसी दौरान वह आग की चपेट में आया।

    By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 28 Dec 2022 10:18 PM (IST)
    Hero Image
    स दौरान उनके पिता अलाव के पास ही सो गए।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जैतपुर थाना इलाके में अलाव जलाकर हाथ ताप रहे एक शख्स की जलकर मौत हो हुई। दरअसल, हाथ सेंकने के बाद शख्स ठंड से बचने के लिए अलाव के पास ही सो गया। इसी दौरान वह आग की चपेट में आया। मृतक की पहचान मधु (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है पूरा मामला

    जानकारी के मुताबिक, मधु मूलरूप से बिहार के पूर्णिया इलाके के रहने वाले हैं और दिल्ली में जैतपुर इलाके में रहते थे। परिवार में बेटे और बहू है। वह मजदूरी का काम करते थे। बेटे रवि ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे वे सभी लोग अलाव जलाकर हाथ ताप रहे थे। उनको खाना खिलाकर सभी लोग सोने के लिए अपने-अपने कमरे में पहली मंजिल पर चल गए। इस दौरान उनके पिता अलाव के पास ही सो गए।

    यह भी पढ़ें- Delhi Fire: शख्स ने केरोसिन डालकर की आत्मदाह की कोशिश, आग बुझाने के दौरान झुलसे बच्चे समेत परिवार के 4 सदस्य

    मौके पर पहुंची पुलिस

    सुबह उठने पर पता चला कि उनके पिता आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए है। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: अलाव सेकते समय आग में थिनर डालने से हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह से झुलसा मजदूर