Haryana News: अलाव सेकते समय आग में थिनर डालने से हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह से झुलसा मजदूर
हुडा सेक्टर में रविवार दोपहर को ठंड से बचने के लिए युवक ने आग में थिनर डाला जिससे आग एकाएक फेल गई। जिस डिब्बे से थिनर डाला था उसमें ब्लास्ट होने से पेंटर झुलस गया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: हुडा सेक्टर में रविवार दोपहर को ठंड से बचने के लिए आग में थिनर डाला तो आग एकाएक फेल गई। जिस डिब्बे से थिनर डाला था उसमें ब्लास्ट हो गया और पेंटर झुलस गया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार हुडा सेक्टर की एक कोठी पर लकड़ी व पेंटिंग का काम हो रहा है।
बुरी तरह आग से झुलसे टांगें और मुंह
यहां अशोक नगर निवासी 20 वर्षीय काजू पेंटिंग का काम कर रहा था। दोपहर को भोजन के बाद वह अलाव जलाकर हाथ सेंक रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आग तेज करने के लिए उसने पेंट में प्रयोग होने वाले थिनर का डिब्बा उठाकर आग में थिनर डालना चाहा तो आग फैल गई।
जिससे काजू बुरी तरह झुलस गया। आसपास काम करने वाले अन्य लोगों ने उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। उसकी टांगें, मुंह, गला आदि बुरी तरह आग से झुलस गए हैं।
यह भी पढ़ें - Haryana Weather : रेवाड़ी में ढाई डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम तापमान, लोग अलाव जलाकर कर रहे अपना बचाव
अलाव के पास ध्यान से रहना जरूरी
पिछले काफी दिनों से ठंड बढ़ रही है। ऐसे में अलाव के पास बैठना शरीर को गर्माहट देता है। लेकिन अलाव समय ध्यान रखना भी जरूरी है। आग को बढ़ाने के लिए ऐसी चीजों का प्रयोग न करें जो जल्दी आग पकड़ लेती हों या ब्लास्ट होने का खतरा हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।