Haryana Weather : रेवाड़ी में ढाई डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम तापमान, लोग अलाव जलाकर कर रहे अपना बचाव
सोमवार को रेवाड़ी में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान इस मौसम का न्यूनतम तापमान है। रविवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस था। पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे और शीतलहर के बीच कपकपी ने बेहाल किया हुआ है।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: सोमवार को रेवाड़ी में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान इस मौसम का न्यूनतम तापमान है। रविवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस था। पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे और शीतलहर के बीच कपकपी ने बेहाल किया हुआ है। सुबह घने कोहरे के बीच दृश्यता बहुत कम रही।
मौसम का फसलों के लिए अनुकूल है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार गेहूं और सरसों के साथ सब्जियों और बागवानी के लिए अभी मौसम अनुकूल बना हुआ है। पाला नहीं पड़ता है तो किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। गेहूं के लिए धुंध पड़ना जरूरी है। जिले में 35 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई हुई है। वहीं 72 हजार हेक्टेयर में संरसों की बिजाई हुई है।
कृषि विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि सुबह शाम की ठंड के बीच दिन में निकलने वाली धूप से फसलों को पर्याप्त मात्रा में खुराक मिल रही है। इससे बीमारियों की आशंका भी नहीं रहती। पाला पड़ता है तो दिक्कत आ सकती है।
अलाव सेककर राहत का प्रयास
लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच हर कोई अलाव सेककर बचाव का प्रयास कर रहा है। गांव की चौपाल हो या फिर बाजार, जगह-जगह अलाव जलाकर लोगों का झुंड लगा हुआ है। घरों और प्रतिष्ठानों में रूम हीटर से राहत पाने का प्रयास हो रहा है। शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में दस बजे तक भी कोहरा छाया हुआ है। बाजार में भीड़ कम हो रही है। शहर और गांव जगह-जगह लोग अलाव सेंककर सर्दी से बचाव का प्रयास कर रहे हैं।
अभी और सताएगी सर्दी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दो दिन और सर्दी के तेवर इसी प्रकार बने रहने की संभावना है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।