Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: शख्स ने केरोसिन डालकर की आत्मदाह की कोशिश, आग बुझाने के दौरान झुलसे बच्चे समेत परिवार के 4 सदस्य

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में परिवार के एक सदस्य ने केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। उन्हें बचाने के कोशिश करने में परिवार के अन्य सदस्य भी आग से झुलस गए। पीड़ितों का इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है।

    By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 17 Dec 2022 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    क्राइम टीम ने घटनास्थल का किया दौरा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। फतेहपुर बेरी इलाके में स्वजन से बहस होने पर युवक ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग ली। आग बुझाने व युवक को बचाने की कोशिश में स्वजन भी आग में झुलस गए। युवक की पहचान अभिनय गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं, उनके स्वजन में मां प्रशीला गुप्ता, पत्नी नेहा गुप्ता, बेटे रिहान और शिवांश शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनय और उनकी मां को एम्स बर्न वार्ड में भर्ती करा दिया गया है, जहां दोनों उपचाराधीन हैं। वहीं, उनकी पत्नी और बच्चों को सफदरजंग बर्न्स विभाग में इलाज के बाद वापस भेज दिया गया।

    पुलिस को रात में करीब 12 बजे मिली सूचना

    दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे पीसीआर काल के माध्यम से थाना पुलिस को एक घर में आग लगने की सूचना मिली। कालर ने पुलिस को बताया कि फतेहपुर बेरी के हरस्वरूप कालोनी के एफ-14 में आग लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को उक्त पांचों लोग आग से जले घायल अवस्था में मिले।

    बचाने की कोशिश मे परिवार के लोग झुलसे

    स्थानीयों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अभिनय गुप्ता ने खुद पर केरोसिन का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। उन्हें बचाने की कोशिश में उनकी मां प्रशील गुप्ता, पत्नी नेहा गुप्ता, बेटे रिहान और शिवांश भी झुलस गए। बताया जा रहा है कि घटना से पहले उसी कमरे में अभिनय की परिवार के लोगों से काफी बहस हुई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को जलाने की कोशिश की।

    पुलिस अधिकारी के अनुसार, अभिनय को 50 प्रतिशत बर्न इंजरी और उनकी मां प्रशीला को 20 प्रतिशत बर्न इंजरी हुई है। दोनों को सांस लेने में भी काफी तकलीफ है। जिसके चलते दोनों अभी उपचाराधीन हैं। फिलहाल पत्नी नेहा और दोनों बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद वापस भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में SP कार्यालय पर युवक ने परिवार संग किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्‍या थी वजह