Move to Jagran APP

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी खबर, संडे को ब्लू लाइन पर मेट्रो के परिचालन में रहेगा बदलाव

Delhi Metro Updates दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन कारिडोर पर रविवार के एक बड़ा बदलाव हुआ है। द्वारका से नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो सीधी नहीं जाएगी। ऐसा रेलवे ट्रैक के मरम्मत के कार्य के लिए किया गया है।

By Ranbijay Kumar SinghEdited By: GeetarjunFri, 30 Sep 2022 05:18 PM (IST)
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी खबर, संडे को ब्लू लाइन पर मेट्रो के परिचालन में रहेगा बदलाव
संडे को ब्लू लाइन पर द्वारका-नोएडा के बीच सीधी नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के दूसरे सबसे व्यस्त कारिडोर ब्लू लाइन (Blue Line Corridor) पर रविवार को यमुना बैंक से अक्षरधाम के बीच मेट्रो ट्रैक की रखरखाव का काम होना है। इस वजह से रविवार को ब्लू लाइन पर दोपहर दो बजे तक द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा तक सीधी मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।

इस वजह से यात्रियों को सफर में थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन इस दौरान ब्लू लाइन पर दो लूप में मेट्रो का परिचालन होगा। इसलिए यात्री यमुना बैंक पर मेट्रो बदलकर द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा के बीच सफर कर सकेंगे।

एक लूप में नहीं चलेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि मेट्रो ट्रैक के मरम्मत कार्य के दौरान एक लूप में द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक के बीच सामान्य तौर पर मेट्रो का परिचालन होगा। दूसरे लूप में इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा से यमुना बैंक तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें- कई महीने तक जमीन में दफन रही लाश, अब मिला शव तो खुलेंगे राज; प्रेमिका और उसका पति गिरफ्तार

यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर बदलनी होगी मेट्रो

द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा की तरफ जाने वाले यात्री यमुना बैंक स्टेशन पर उतरकर वहां से दूसरी मेट्रो से इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा जा सकेंगे। इसी तरह इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा से द्वारका की ओर जाने वाले यात्री भी यमुना बैंक पर मेट्रो बदलकर आगे का सफर पूरा कर सकेंगे।

डीएमआरसी (DMRC) का कहना है कि रविवार को मेट्रो में यात्रियों की भीड़ कम रहती है। इसलिए मेट्रो ट्रैक की रखरखाव का काम निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें- पत्नी और बेटी का फावड़े से गला रेता, बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार

वैशाली के लिए सामान्य रहेगा परिचालन

इस दौरान ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली के बीच परिचालन सामान्य रहेगा। क्योंकि यमुना बैंक से वैशाली व नोएडा के लिए अलग-अलग दो कारिडोर है। नोएडा की तरफ जाने वाले कारिडोर पर भी ट्रैक की रखरखाव का कार्य पूरा होने के उपरांत दोपहर दो बजे के बाद परिचालन सामान्य हो जाएगा।