Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro VIDEO: मेट्रो में हेयर स्ट्रेटनर से बाल संवारती दिखी लड़की, लोग बोले- नहाने की भी कराई जाए सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 12:16 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाकर सोशल मीडिया के जरिए फेमस होने का सबसे सरल तरीका बना गया है। अब रविवार को मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की मेट्रो के अंदर स्ट्रेटनर से अपने बालों को सीधा करती हुई दिख रही है।

    Hero Image
    Delhi Metro VIDEO: मेट्रो में हेयर स्ट्रेटनर से बाल संवारती दिखी लड़की।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के लोगों की लाइफ लाइन मेट्रो, लेकिन इन दिनों दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाकर सोशल मीडिया के जरिए फेमस होने का सबसे सरल तरीका बना गया है।

    DMRC की लगातार चेतावनी के बाद बावजूद भी ऐसी घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला रविवार का है, जहां मेट्रो में एक लड़की स्ट्रेटनर लगाकर अपने बालों को संवारती रही है।

    दरअसल, दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़ाई-झगड़े, अश्लील हरकत और डांस के बाद अब एक लड़की चलती ट्रेन में एक स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हुए अपने बालों को सीधा करती रही है। इसी दौरान एक सहयात्री ने उसकी इस एक्टिविटी की रिकॉर्ड कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं, वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जता रहे हैं।  

    यह देखें वीडियो

    मेट्रो ने रील्स बनाने वाले और अपरंपरागत कपड़े पहने वाले लोग अन्य यात्रियों काफी असुविधा होती है, जिसके बाबत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ऐसे लोगों के खिलाफ कई बार कार्रवाई कर चुका है।

    वहीं DMRC ने मेट्रो में किसिंग, पोल डांस, ब्रेक डांस और बिकनी गर्ल जैसी घटनाओं और रील्स बनाने वालों से  निपटने के लिए रील्स बनाने पर फाइन लगाने का प्रावधान किया है। साथ ही ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।