दिल्ली में शुरू हुआ मेगा सफाई अभियान, कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों ने की श्रमदान; LG-CM ने दिए ये आदेश
दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम दिल्ली सरकार और एनडीएमसी ने मेगा सफाई अभियान शुरू किया है। महापौर और उपमहापौर ने सफाई का जायजा लिया वहीं एनडीएमसी के चेयरमैन और कर्मचारियों ने श्रमदान किया। दिल्ली को साफ रखने के लिए सामुदायिक भागीदारी पर जोर दिया गया है। इस मेगा सफाई अभियान का उद्देश्य दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम से लेकर दिल्ली सरकार और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मेगा सफाई अभियान शुरू कर दिया है।
सोमवार को जहां दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह और उप महापौर जय भगवान यादव ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हो रही सफाई का जायजा लिया तो वहीं लुटियंस दिल्ली में एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्रा और उपाध्यक्ष कुलजीत चहल स्वयं झाडू लेकर सफाई के लिए श्रमदान करते हुए नजर आए।
पार्षदों ने अपने-अपने स्तर पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया
इसके साथ ही कई इलाकों में पार्षदों ने अपने-अपने स्तर पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। वहीं, मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता भी एनडीएमसी के सफाई अभियान का हिस्सा बनेगी। वह हनुमान मंदिर परिसर में श्रमदान करेंगी।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में ऐसे स्थान जहां पर लोग बेसहारा पशुओं को चारा या खाने की वस्तुएं डाल देते हैं वहां की सफाई की गई। महापौर ने इस दौरान दिल्ली साफ स्वच्छ करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि दिल्ली को साफ रखना हमारा प्राथमिक दायित्व है और इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
शहर को साफ रखने में सामुदायिक भागीदारी नितांत आवश्यक
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करके कहा कि अपने क्षेत्र को साफ रखने में निगम को सहयोग दें क्यूंकि शहर को साफ रखने में सामुदायिक भागीदारी नितांत आवश्यक है। वहीं, उप महापौर जय भगवान यादव रोहिणी सी वार्ड का निरीक्षण कर सफाई अभियान की स्थति को देखा।
वहीं, एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्रा ने मंडी हाउस इलाके में सफाई करते हुए श्रमदान किया। उन्होंने बताया कि एनडीेमसी के 9500 कर्मियों ने श्रमदान में हिस्सा लिया। जहां दफ्तर शुरू होने से एक घंटे पूर्व श्रमदान किया। इसमें सफाई कर्मचारियों के अलावा बागवानी, अग्निशमन सेवा, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, स्कूलों और बिजली सबस्टेशनों ने अपने-अपने परिसरों में सफाई अभियान चलाया। चंद्रा ने कहा कि स्वच्छता हमारे प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया था।
20 दिनों तक हर सुबह एक घंटे का श्रमदान करने का आह्वान
अब, दिल्ली एलजी व सीएम दिल्ली ने साफ, स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के लिए 20 दिनों तक हर सुबह एक घंटे का श्रमदान करने का आह्वान किया है। यह अभियान एनडीएमसी क्षेत्र के 14 स्वच्छता सर्किलों में स्थानीय मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन और आवासीय कल्याण समितियों के सदस्यों के सहयोग से एक साथ चलाया जा रहा है।
एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने हनुमान मंदिर परिसर में श्रमदान करते हुए कहा कि प्रतिदिन की स्वच्छता गतिविधियों के अंतर्गत आज कचरा और मलबा हटाना, फुटपाथों की मरम्मत, पार्कों, अंडरपास, स्कूलों, सरकारी भवनों एवं धार्मिक स्थलों की सफाई शामिल की गई । साथ ही, पेड़ों और झाड़ियों की कटाई, वर्षा जल नालियों एवं सड़क किनारे नालियों की सफाई तथा दीवारों, मध्य पट्टियों एवं बाउंड्री संरचनाओं की रंगाई-पुताई का कार्य भी किया गया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।