Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi MCD Election Result: कांग्रेस के 188 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, जानिए किन वार्डों में रही कांटे की टक्कर

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 09:14 AM (IST)

    Delhi MCD Election Result 2022 में BJP के 10 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए। आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवार भी अपनी जमानत नहीं बचा सके हैं। सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस को हुआ है। कांग्रेस के 188 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है।

    Hero Image
    जमानत बचाने के लिए प्राप्त करना होता है वैध मतों का छठा भाग

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi MCD Election 2022 में BJP के 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन उम्मीदवार भी अपनी जमानत नहीं बचा सके हैं। इस चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। कांग्रेस के188 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। बता दें कि कांग्रेस महज 9 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वार्डों में हुई कांटे की टक्कर

    मटिया महल विधानसभा से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले आले मुहम्मद इकबाल 17,134 मतों के अंतर से जीते। वहीं, चितरंजन पार्क में AAP के आशु ठाकुर ने महज 44 मतों से चुनाव जीत है। बता दें कि 57,500 से अधिक लोगों ने नोटा का विकल्प भी चुना।

    वैध मतों का छठा भाग प्राप्त करना जरूरी  

    चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव आयोग के पास एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि केवल गंभीर उम्मीदवार ही किसी भी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करें। जब कोई उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए वैध मतों का कम से कम छठा भाग प्राप्त करने में विफल रहता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- Delhi MCD Election Result: AAP से पिछड़ने के बावजूद बढ़ा BJP का मत प्रतिशत, जाने किसके वोट बैंक में लगी सेंध

    जीत दर्ज करने के बाद AAP में दौड़ी खुशी की लहर

    AAP ने 15 साल बाद MCD से पार्टी को उखाड़ फेंका और 250 में से 134 सीटें जीतकर बीजेपी से सत्ता छीन ली। बीजेपी 104 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। बुधवार को नतीजों की घोषणा के बाद से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब समेत देश के कई हिस्सों से पार्टी के कई कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों संग झूमते दिखाई दिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनाव में जीत के लिए जनता का धन्यवाद करते हुए कहा था कि जनता ने अपने बेटे को सफाई की जिम्मेदारी दी है। 

    यह भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: मुस्लिम बहुल क्षेत्र में इस पार्टी ने लहराया परचम, जाने इन 23 वार्डों में कौन रहा आगे

    comedy show banner
    comedy show banner