नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतकर MCD का ताज अपने सिर सजा लिया है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। वहीं BJP 104 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा कांग्रेस को चुनाव में केवल 9 सीटें ही मिली हैं। इसमें से 7 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।
बता दें कि मुस्लिम बहुल इलाकों में 23 सीटें हैं, जिनमें से 9 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीतीं हैं। वहीं इन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी नें 8 सीटें जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कांग्रेस ने यहां 5 सीटों पर जीत दर्ज की है और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीती है।
मुस्लिम बहुल इलकों में पार्टियों का प्रदर्शन
बल्लीमारान की 3 वार्डों में 2 पर आम आदमी पार्टी ले जीत दर्ज की और एक पर बीजेपी जीती
बल्लीमारान वार्ड कौन जीता
बल्लीमारान (79) मोहम्मद सादिक (AAP)
राम नगर (80) कमल बागड़ी (बीजेपी)
कुरैश नगर (81) शमीम बानो (AAP)
मुस्तफाबाद विधानसभा के कुल पांच वार्डों में आम आदमी पार्टी ने किया हार का सामना
मुस्तफाबाद वार्ड कौन जीता
करावल नगर ईस्ट (241) शिमला देवी (बीजेपी)
दयालपुर (242) पुनीत शर्मा (बीजेपी)
मुस्तफाबाद (243 शबीला बेगम (कांग्रेस)
नेहरू विहार (244) अरुण भाटी (बीजेपी)
ब्रजपुरी (245) नाजिया खातून (कांग्रेस)
सीलमपुर विधानसभा के 4 वार्डों में आम आदमी पार्टी कहीं नहीं
सीलमपुर वार्ड कौन जीता
सीलमपुर (225) हज्जन शकीला (निर्दलीय)
गौतमपुरी (226) सत्या शर्मा (बीजेपी)
चौहान बांगर (227) शागुफ्ता चौधरी (कांग्रेस)
मौजपुर (228) अनिल कुमार गौड़ (बीजेपी)
ओखला विधानसभा के 5 वार्ड में से 4 वार्ड हारी आप, सिर्फ 1 पर मिली जीत
ओखला वार्ड कौन जीता
मदनपुर खादर ईस्ट (185) प्रवीण कुमार (AAP)
मदनपुर खादर वेस्ट (186) ब्रह्म सिंह (बीजेपी)
सरिता विहार (187) नीतू (बीजेपी)
अबु फजल एन्कलेव (188) अरिबा खान (कांग्रेस)
जाकिर नगर (189) नाजिया दानिश (कांग्रेस)
मटिया महल विधानसभा की सभी 3 वार्डों में आदमी पार्टी ने लहराया झंडा
मटिया महल वार्ड कौन जीता
चांदनी महल (76) आले मोहम्मद इकबाल (AAP)
दिल्ली गेट (77) किरण बाला (AAP)
सीताराम बाजार (78) राफिया माहिर (AAP)
चांदनी चौक विधानसभा की कुल 3 वार्डों की सीटों में आम आदमी पार्टी छाई
चांदनी चौक वार्ड कौन जीता
सिविल लाइंस (73) विकास (AAP)
चांदनी चौक (74) पूरनदीप सहानी (AAP)
जामा मस्जिद (75) सुल्ताना अबद (AAP)