Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi MCD Election 2022: कांग्रेस ने तीन सीटों के उम्मीदवार बदले, एक लंबित नाम भी किया घोषित

    Congress Candidate List वार्ड 86 ईस्ट पटेल नगर से शंकुतला परेवा को टिकट दिया गया है। इस सीट से पहले किसी को टिकट नहीं दिया गया था। वार्ड नंबर 129 रोशनपुरा से पहले जसबीर डबास थे। अब इनकी जगह कुलदीप सिंह को मौका दिया गया है।

    By sanjeev GuptaEdited By: Prateek KumarUpdated: Mon, 14 Nov 2022 11:37 PM (IST)
    Hero Image
    लाजपत नगर वार्ड नं. 144 से गलत उम्मीदवार को टिकट देने का आरोप।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Delhi MCD Election 2022: टिकट बटवारे पर उठ रहे सवालों के बाद कांग्रेस ने भी सोमवार सुबह तीन सीटों पर उम्मीदवार बदल डाले। इसके अलावा एक ऐसी सीट, जिसके उम्मीदवार का नाम पहली सूची में नहीं था, उसकी भी घोषणा कर दी। इसलिए सोमवार को जारी दूसरी सूची में चार नए नाम घोषित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सीटों पर यह हुआ बदलाव

    वार्ड 86 ईस्ट पटेल नगर से शंकुतला परेवा को टिकट दिया गया है। इस सीट से पहले किसी को टिकट नहीं दिया गया था। वार्ड नंबर 129 रोशनपुरा से पहले जसबीर डबास थे। अब इनकी जगह कुलदीप सिंह को मौका दिया गया है। वहीं वार्ड नंबर 149 मालवीय नगर से वंदना सैनी की जगह तबस्सुम फातिमा को टिकट दिया गया है। वार्ड नंबर 234 कबीर नगर से मोहम्मद शाहनवाज की जगह जरीफ को टिकट दिया गया है।

    कांग्रेस पर लगा भाजपा को जिताने का आरोप

    कांग्रेस में एक विवाद और हो गया है। पटपड़गंज जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एडवोकेट ने आरोप लगाया है कि लाजपत नगर वार्ड नं. 144 से जिस उम्मीदवार को टिकट दिया गया है, उसे आज तक पार्टी में नहीं देखा गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए ऐसा किया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं सूत्रों का कहना है की जिसे टिकट दिया गया था, उसने जान बूझकर नामांकन ही नहीं भरा। अब कांग्रेस इसकी भरपाई की कोशिश में जुटी है। पार्टी नेताओं का आरोप है कि पार्टी अच्छे उम्मीदवार ढूंढना तो दूर, पूरे उम्मीदवार भी नहीं ढूंढ पाई।

    Shraddha Murder Case: आफताब ने मुंबई में ही रच दी थी हत्या की साजिश, सामने आया 18 का कनेक्शन

    Air Pollution पर HC सख्त, कहा- बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता पर नहीं बंद कर सकते आंखें

    Delhi News: अवैध तरीके से भारत लाए गए यूक्रेनी बच्चे व पिता को पुलिस ने किया तलाश