Delhi Crime: पंजाबी बाग में बाजार से लौटते शख्स की नजदीक से गोली मारकर हत्या, संदिग्धों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
दिल्ली के पंजाबी बाग में मोहम्मद मंजूर नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह राजौरी गार्डन का निवासी था और साप्ताहिक बाजारों में कपड़े बेचता था। मादीपुर के साप्ताहिक बाजार से लौटते समय उसे करीब से गोली मारी गई। पुलिस निजी दुश्मनी के कोण से जांच कर रही है। संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कीं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पंजाबी बाग थाने में रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदाता की सूचना देते हुए पुलिस को बताया गया था कि एक अधेड़ को जीएफएस अस्पताल में गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद मंजूर है। उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है। वह राजौरी गार्डन के टीसी कैंप का निवासी है। वह साप्ताहिक बाजारों में कपड़े बेचता था।
#WATCH | Delhi | A 45-year-old man was shot dead from close range in Delhi's Punjabi Bagh area around 10 pm yesterday. The deceased has been identified as Md Manzur, a resident of TC Camp, Rajouri Garden. He sells clothes at the weekly markets. He was returning from the weekly… pic.twitter.com/oKrLytHNJH
— ANI (@ANI) July 29, 2025
संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब वह मादीपुर के साप्ताहिक बाजार से अपनी रिक्शा पर लौट रहा था, तभी उसे करीब से गोली मारी गई। पुलिस का अंदाजा है कि परिस्थितियां निजी दुश्मनी की ओर इशारा कर रही हैं। लूट का कोई सुबूत नहीं दिख रहा है। पुलिस ने मामले के जल्द से जल्द खुलासे के लिए कई टीमें गठित की हैं और संदिग्धों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।