Delhi: पत्थर से सिर कुचलकर मॉल के कर्मचारी की हत्या, शव के पास मिला खून से सना हुआ पत्थर और हथौड़ा
Delhi Murder News पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में नव वर्ष की रात पत्थर से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी स्थित सुभाष कालोनी निवासी प्रवीन यादव(21) के रूप में हुई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में नव वर्ष की रात पत्थर से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी स्थित सुभाष कालोनी निवासी प्रवीन यादव(21) के रूप में हुई है। पुलिस को शव के पास से खून से सना हुआ पत्थर, शराब की बोतले, छेनी और हथौड़ा बरामद हुआ है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। एफएसएल की टीम ने मौका ए वारदात से साक्ष्य जुटाए हैं। प्रवीन के परिवार में माता-पिता बड़ा भाई विशाल यादव है। प्रवीन मोहन नगर के एक मॉल में सुपरवाइजर थे। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
रात नौ बजे मॉल से निकले प्रदीप
परिवार ने बताया कि शनिवार सुबह प्रवीन मॉल गए थे। इसके बाद रात नौ बजे वह मॉल से घर के लिए निकले थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। रात डेढ़ बजे बहन ने प्रवीन को फोन किया तो उसने कहा कि वह कुछ देर में घर पहुंच जाएगा, उसके बाद उसका फोन बंद हो गया।
ये भी पढ़ें- Delhi Girl Death: नशेड़ी युवक तेज आवाज में बजा रहे गाना, 12 KM शव घसीटने से चिथड़े उड़े; तन पर नहीं बचे कपड़े
खोड़ा के पास मिला शव
गाजीपुर थाना पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि खोड़ा के पास दिल्ली की सीमा में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। शव के पास से शराब की बोतले मिलने पर पुलिस को आशंका है कि प्रवीन व उसके जानकारों ने शनिवार देर रात को पार्टी की होगी, कहासुनी होने पर किसी ने उसकी हत्या की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।