Delhi: केजरीवाल सरकार दिवाली से पहले सफाईकर्मियों का पूरा करे भुगतान, उपराज्यपाल ने दिए आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर भुगतान में अत्यधिक देरी पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मुख्य सचिव को दलित सफाई कर्मियों का दिवाली से पहले जल्दी भुगतान करने का निर्देश दिया है।
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर भुगतान में अत्यधिक देरी पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मुख्य सचिव को दलित सफाई कर्मियों का दिवाली से पहले जल्दी भुगतान करने का निर्देश दिया है।
एलजी ने मुख्य सचिव को दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DICCI) की शिकायत पर गौर करने के लिए कहा, जिसमें दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के माध्यम द्वारा सीवर लाइनों की सफाई में लगे 1000 से अधिक दलित श्रमिकों को 16 करोड़ रुपये के बिलों का भुगतान न करने का हवाला दिया गया था।
ताकि मना सकें दिवाली...
एलजी ने कहा कि सफाईकर्मियों का भुगतान न करना एक गंभीर मसला है। उन्होंने त्योहारों से पहले इनके भुगतान के लिए कदम उठाने को कहा, ताकि इन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। बकाया का भुगतान होने से कर्मचारी अपना त्योहार अच्छे से मना सकेंगे।
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- LG साहिब ने जितने Love लेटर मुझे लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने नहीं लिखे
DICCI अध्यक्ष ने की थी एलजी से मुलाकात
DICCI के अध्यक्ष मिलिंद कांबले 30 को उपराज्यपाल से मुलाकात कर भुगतान संबंधी समस्या उनके सामने रखी थी। उन्होंने दलित श्रमिकों के प्रति दिल्ली सरकार का उदासीन रवैये का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें- देश का सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद, दिल्ली NCR की भी हालत खराब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।