Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल बोले- LG साहिब ने जितने Love लेटर मुझे लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने नहीं लिखे

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 04:56 PM (IST)

    Delhi CM vs LG आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच तकरार कम होती नहीं दिख रही है। दोनों के बीच चल रही लेटर वार के बीच मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर एलजी पर तंज कसा है।

    Hero Image
    अरविंद केजरीवाल बोले- LG साहिब ने जितने Love लेटर मुझे लिखे, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने नहीं लिखे

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना के बीच तकरार कम होती नहीं दिख रही है। बृहस्पतिवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर एलजी पर तंज कसते हुए कहा कि एलजी साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर आगे पिछले छह महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें।

    बिजली सब्सिडी मामले में मांगी रिपोर्ट

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच जंग कम नहीं हो रही है। आबकारी नीति, डीटीसी बसों के बाद बिजली सब्सिडी में अनियमितता बरतने के आरोप में जांच के आदेश दिए हैं। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को उन आरोपों की जांच करने के लिए कहा है, जिनके मुताबिक बिजली वितरण कंपनियों को आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से सब्सिडी राशि भुगतान में अनियमितता बरती गई है। इस मामले में एलजी ने सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। एलजी और सीएम पहले सिंगापुर दौरे के मामले में भी आमने-सामने आ चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- देश का सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद, दिल्ली NCR की भी हालत खराब

    आबकारी नीति, डीटीसी बसों में खरीदारी में अनियमितता का आरोप

    दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (2020-21) में अनियमितताओं के आरोप में उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। वहीं, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 1,000 लो फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में भी सीबीआई की जांच चल रही है।

    ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: पढ़िये गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस बात पर सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- बाप रे, इतना डर?