Indian railways News: कोहरे के कारण 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट, 5 घंटे तक करना पड़ रहा इंतजार; देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways Late Train List भारतीय रेवले को लगातार कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है। कोहरे के कारण आज यानी गुरुवार को भी दिल्ली आने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को स्टेशन पर ही घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बताया गया कि ठंड से यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। आगे विस्तार से पढ़िए।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Indian railways train status कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक दिल्ली आने वाली लगभग 50 ट्रेनें एक से लेकर पांच घंटे की देरी से चल रही थी। कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।
कोहरे में ट्रेनों की गति करनी पड़ती है कम
अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति कम करनी पड़ती है, जिससे उन्हें गंतव्य पर पहुंचने में विलंब हो रहा है। कई स्थानों पर संरक्षा कार्य होने से भी यात्रियों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: क्या इस सीट पर BJP उतारेगी नया चेहरा? AAP ने भी चला बड़ा दांव; कांग्रेस को हर बार मिली हार
बता दें कि ट्रेनें देरी से चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्हें ठंड में प्लेटफार्म पर घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें
ट्रेन विलंब से
फरक्का एक्सप्रेस -दो घंटे
श्रम शक्ति एक्सप्रेस -दो घंटे
कालिंदी एक्सप्रेस -ढाई घंटे
महाबोधि एक्सप्रेस -चार घंटे
रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस -दो घंटे
प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर -तीन घंटे
प्रयागराज एक्सप्रेस -दो घंटे
ऊंचाहार एक्सप्रेस -साढ़े पांच घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस -सवा तीन घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस -ढाई घंटे
कैफियत एक्सप्रेस -ढाई घंटे
पदमावत एक्सप्रेस -चार घंटे
गोंडवाना एक्सप्रेस -तीन घंटे
जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस -पांच घंटे
साबरमति स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस -ढाई घंटे
देरी से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें
ट्रेन -विलंब से
दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस -सवा घंटे
नई दिल्ली-सोगरिया (कोटा) सुपरफास्ट एक्सप्रेस -1.20 घंटे
भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस -4.40 घंटे
उड़ानों पर भी पड़ा असर
उधर, कोहरे का असर उड़ान पर भी देखने को मिला है। आज सुबह से अभी तक श्रीनगर व नासिक की तीन उड़ानें रद्द की गई। वहीं, करीब 50 उड़ानों में आधे से एक घंटे की देरी हुई है।
यह भी पढे़ं- CM आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, जाम से मिलेगी मुक्ति; 18 किमी का रास्ता सिग्नल फ्री
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा असर
बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर पड़ा है। सुबह से अभी उड़ानों के प्रस्थान में करीब 20 मिनट का विलंब देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेशियों की अवैध रूप से कराते थे घुसपैठ, ATS ने किया गिरोह का पर्दाफाश; शातिरों की सच्चाई जान उड़े होश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।