Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, जाम से मिलेगी मुक्ति; 18 किमी का रास्ता सिग्नल फ्री

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:50 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जिससे हर साल 18 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल की बचत होगी। इस दौरान विधायक राखी बिडलान और शिव चरण गोयल मौजूद रहे। इस फ्लाईओवर के बनने से पंजाबी बाग और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा यह फ्लाईओवर सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।

    Hero Image
    पंजाबी बाग फ्लाईओवर का सीएम आतिशी ने किया उद्घाटन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी ने राजधानी के लोगों को गुरुवार को फ्लाईओवर की सौगात दी है। इस फ्लाईओवर का निर्माण 10 सितंबर 2022 को शुरू हुआ था और 21 दिसंबर 2024 को बनकर तैयार हो गया। इसके उद्घाटन के दौरान दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और विधायक राखी बिडलान और मोती नगर विधायक शिव चरण गोयल मौजूद रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फ्लाईओवर के बनने से पंजाबी बाग और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा, यह फ्लाईओवर सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।

    फ्लाईओवर की लंबाई कुल 1.1 किमी

    पंजाबी बाग क्लब रोड स्थित छह लेन वाले इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई महज 1.1 किमी है। इसे वेस्ट दिल्ली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट के तहत तैयार किया गया है। इसकी एक तरफ की चौड़ाई 11.50 मीटर है, जबकि दोनों तरफ की चौड़ाई 23 मीटर है। दोनों तरफ से छह कारें आराम से एक साथ गुजर सकती हैं। इस फ्लाईओवर के निर्माण में अनुमानित लागत 352.32 करोड़ रुपये की आई है।

    लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

    पंजाबी बाग फ्लाईओवर के शुरू होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। अधिकारियों के अनुसार धौलाकुआं से लेकर आजादपुर तक रिंग रोड का करीब 18 किलोमीटर लंबा सिग्नल फ्री हो गया। वाहन चालक धौलाकुआं से चलकर नारायणा फ्लाईओवर, फिर मायापुरी, इसके बाद राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर से होते हुए सीधे निकल सकेंगे।

    GRAP-4 लागू रहने से फ्लाईओवर के काम में हुई देरी

    जानकारी के मुताबिक, पंजाबी बाग फ्लाईओवर को नवंबर में शुरू किया जाना था,  लेकिन राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप चार लागू हो गया। इसक कारण इसके निर्माण कार्य में देरी हुई। इन दिनों केवल बिजली या रंगाई के कार्य ही हो पाए थे। यही वजह है कि इसके उद्घाटन में एक महीने की देरी हुई।

    यह भी पढ़ेंः पंजाबी बाग फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे वाहन, CM आतिशी करेंगी उद्घाटन; 18 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की होगी बचत