पंजाबी बाग फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे वाहन, CM आतिशी करेंगी उद्घाटन; 18 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की होगी बचत
पंजाबी बाग क्लब रोड स्थित छह लेन वाले फ्लाईओवर को वेस्ट दिल्ली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट के तहत तैयार किया गया है। फ्लाईओवर की लंबाई कुल ...और पढ़ें

रिषभ बाजपेयी, पश्चिमी दिल्ली। नववर्ष से पहले दिल्ली वालों को छह लेन वाला पंजाबी बाग फ्लाईओवर तोहफे के रूप में मिलने जा रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शुक्रवार को पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मोती नगर विधायक शिवचरण गोयल भी मौजूद रहेंगे।
फ्लाईओवर मंगलवार को ट्रायल के लिए खोला गया था, जिस पर सुबह और शाम के समय वाहनों का आवागमन कराया गया। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से उत्तर और दक्षिणी दिल्ली के बीच वाहन चालकों के यात्रा का समय कम होने से करीबन 18 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की बचत होगी। फ्लाईओवर के पास ही एक सबवे भी तैयार किया जा रहा है जिसका काम तेजी के साथ चल रहा है।
फ्लाईओवर की लंबाई कुल 1.1 किलोमीटर है
पंजाबी बाग क्लब रोड स्थित छह लेन वाले फ्लाईओवर को वेस्ट दिल्ली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट के तहत तैयार किया गया है। फ्लाईओवर की लंबाई कुल 1.1 किलोमीटर की है। फ्लाईओवर के एक तरफ की चौड़ाई 11.50 मीटर है, जबकि दोनों तरफ की चौड़ाई 23 मीटर है। दोनों तरफ से छह कारें आराम से गुजर सकती हैं। इस फ्लाईओवर के निर्माण में अनुमानित लागत 352.32 करोड़ रुपये आई है।
फ्लाईओवर के नीचे के पिलर पर भी रंगबिरंगी पेंटिंग बनाई गई
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि फ्लाईओवर पर बिजली के खंभे और लाइट, रेलिंग की रंगाई, सेंट्रल वर्ज सहित सड़क सुरक्षा के हिसाब से सारे काम पूरे हो चुके हैं। साफ-सफाई का कार्य रातभर चलेगा। फ्लाईओवर के नीचे के पिलर पर भी रंगबिरंगी पेंटिंग बनाई गई हैं जो कि लोगों को आकर्षित कर रही हैं।
मंगलवार को फ्लाईओवर का ट्रायल करने के लिए सुबह और शाम को आठ घंटे के लिए खोला गया था। अब शुक्रवार को फ्लाईओवर का उद्घाटन होने के बाद दिल्ली वालों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। इस फ्लाईओवर के खुलने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
मोतीनगर से आते समय पेड़ों के कारण बनाई गईं दो लेन
पंजाबीबाग फ्लाईओवर ईएसआइ अस्पताल की तरफ छह लेन पूरी खुली हुई हैं, लेकिन राजा गार्डन से ईएसआइ अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग तीन में से केवल दो लेन ही हैं, क्योंकि डिवाइडर पर पेड़ों के होने के कारण यहां पर तीन लेन नहीं बनाई जा सकी हैं। इसलिए यहां पर कुल पांच लेन हैं।
ग्रैप 4 के कारण फ्लाईओवर शुरू होने में हुई देरी
पंजाबीबाग फ्लाईओवर नवंबर के महीने में शुरू होना था। मगर प्रदूषण के चलते दिल्ली में लागू हुए ग्रैप 4 के कारण निर्माण कार्य रुक गया था। इस वजह से निर्माण संबंधी सभी कार्य रोक दिए गए थे। इन दिनों केवल बिजली या रंगाई के कार्य ही हो पाए। इस कारण फ्लाईओवर के शुरू होने में एक महीने की देरी हुई है।
फ्लाईओवर शुरू होने से जाम से मिलेगी मुक्ति
फ्लाईओवर के शुरू होने से वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलने के साथ ही 18 किलोमीटर लंबा सिग्नल फ्री होगा। अधिकारियों के अनुसार धौलाकुआं से लेकर आजादपुर तक रिंग रोड का करीब 18 किलोमीटर लंबा सिग्नल फ्री होगा। वाहन चालक धौलाकुआं से चलकर नारायणा फ्लाईओवर, फिर मायापुरी, इसके बाद राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर से होते हुए जाएगा तो उसे यह सब सिग्नल फ्री ही मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।