Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के लिए दिल्ली के तीन बच्चों ने ये क्या कर डाला, माता-पिता को Free Fire Game ने मुसीबत में डाला

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:54 PM (IST)

    दिल्ली के सदर बाजार से तीन नाबालिग बच्चे सलमान खान से मिलने मुंबई चले गए। ये बच्चे फ्री फायर गेम के जरिए एक अनजान खिलाड़ी के संपर्क में आए थे जिसने उन्हें सलमान से मिलवाने का लालच दिया था। पुलिस ने बच्चों को मुंबई से ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया। ऑनलाइन गेमिंग की लत बच्चों को भ्रमित कर रही है।

    Hero Image
    सलमान खान से मिलने मुंबई पहुंचे सदर बाजार के तीन स्कूली बच्चे।

    मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली । दिल्ली के सदर बाजार इलाके से तीन स्कूली बच्चों के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। तीनों बच्चों की उम्र महज 10 से 12 साल के बीच है, जो Actor Salman Khan से मिलने के लिए बिना किसी को बताए दिल्ली से मुंबई पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरान कर देने वाली बात है कि ये बच्चे फ्री फायर मोबाइल गेम खेलते हैं और इसी गेम के माध्यम से उनकी दोस्ती यूपी के जालौन में रहने वाले एक खिलाड़ी से हुई, जिसने इन्हें अभिनेता सलमान खान से मिलवाने का लालच दिया।

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक 25 जुलाई को तीनों बच्चे दोपहर 11 बजे स्कूल से लौटे और बैग रखकर घर से निकल गए। इनमें से एक बच्चे ने स्वजनों के लिए एक नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था कि वह सलमान खान से मिलने मुंबई जा रहा है।

    इसके बाद तीनों बच्चे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और बिना टिकट मुंबई जाने वाली एक ट्रेन में सामान्य श्रेणी की बोगी में सवार हो गए।

    इनके पास मात्र हजार रुपये थे। जांच में सामने आया कि ये बच्चे पिछले कई महीनों से ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलते आ रहे थे। इसी गेम के दौरान इनकी दोस्ती एक अन्य खिलाड़ी से हुई, जो यूपी के जालौन का रहने वाला है।

    उसने बच्चों को बताया कि वह सलमान और शाहरुख खान से मिल चुका है और वह उन्हें भी इन अभिनेताओं से मिलवा सकता है। इसी लालच में आकर बच्चे मुंबई रवाना हो गए।

    जब तक बच्चों के घर लौटने का समय हुआ और वे नहीं पहुंचे, तब तक परिवार घबरा गया। सदर बाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच करते हुए बच्चों के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की। हालांकि एक समय के बाद उनका फोन बंद हो गया।

    मुंबई पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की मदद से लगातार ट्रैक करते हुए बच्चों को मुंबई से बरामद किया गया। पुलिस तीनों बच्चों को दिल्ली लाकर स्वजनों को सौंपा दिया है।

    यह भी पढ़ें- क्या सिर्फ उम्रदराज वाहनों पर रोक लगाने से सुधरेगी दिल्ली की सेहत? एक्सपर्ट ने बताया कैसे दूर होगा प्रदूषण