Delhi: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्या मामले में फैसला सुरक्षित, अब 18 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होंगे आरोपित
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्या मामले में दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। अदालत अब इस मामले में 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगा। साकेत कोर्ट के एएसजे रविंद्र कुमार पांडेय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और इस मामले में आरोपितों को 18 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्या मामले में दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। अदालत अब इस मामले में 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगा।
साकेत कोर्ट के एएसजे रविंद्र कुमार पांडेय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और इस मामले में आरोपितों को 18 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। बता दें कि साल 2008 में पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या कर दी गई थी।
इस दौरान आरोपित पक्षों की ओर से कुछ अतिरिक्त सबमिशन की अनुमति मांगने पर न्यायाधीश ने कल दोपहर दो बजे तक सभी तरह के सबमिशन अदालत को ई-मेल करने का समय दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।