Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Excise Policy: अदालत की संजय सिंह को चेतावनी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजकर कहा- राजनीतिक बयानबाजी मत कीजिए

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 03:04 PM (IST)

    आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता संजय सिंह को शुक्रवार को रिमांड पूरी होने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पेशी के लिए जाते वक्त आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्र और पीएम मोदी पर हमला बोला है।

    Hero Image
    Delhi Excise Policy: संजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता संजय सिंह को शुक्रवार को रिमांड पूरी होने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीतिक बयानबाजी मत कीजिए: अदालत

    आप नेता को न्यायिक हिरासत में भेजे हुए अदालत ने कहा कि अगर मुकदमे के संबंध में कुछ कहना है तो कहिए। यहां मोदी और अदानी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी मत कीजिए।

    अदालत ने यह टिप्पणी तब की जब संजय सिंह ने पेश पर जाने के दौरान कहा कि मोदी अदाणी के पीएम हैं। यह भी कहा कि अडानी के घोटाले पर मैंने ईडी जांच की शिकायत की थी ईडी को उस पर‌ तो जांच हुई नहीं। अदालत ने संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: दिल्ली की सड़कों पर AAP का संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक