Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जल बोर्ड में 7 दिनों के भीतर हो पूर्णकालिक सदस्य की नियुक्ति, आतिशी ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 01:07 PM (IST)

    दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को सात कार्य दिवस के भीतर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में पूर्णकालिक सदस्य की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दो महीने से ज्यादा समय से लंबित दिल्ली जल बोर्ड में जल एवं ड्रेनेज सदस्यों की नियुक्ति न होने से कई परियोजनाएं रुकी हुई हैं।

    Hero Image
    दिल्ली जल बोर्ड में 7 दिनों के भीतर हो पूर्णकालिक सदस्य की नियुक्ति, आतिशी ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दिल्ली जल बोर्ड में पूर्णकालिक सदस्य की नियुक्ति न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

    दिल्ली की जल मंत्री ने मुख्य सचिव को सात कार्य दिवस के भीतर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में पूर्णकालिक सदस्य की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। आतिशी ने कहा कि दो महीने से ज्यादा समय से लंबित दिल्ली जल बोर्ड में जल एवं ड्रेनेज सदस्यों की नियुक्ति न होने से कई परियोजनाएं रुकी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "तीन महीने से ज्यादा समय से नहीं पूर्णकालिक सदस्य"

    उन्होंने कहा कि डीजेबी में तीन महीने से अधिक समय से कोई पूर्णकालिक वित्त सदस्य नहीं। दो सर्वोच्च रैंकिंग वाले तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति के लिए फाइलें दिल्ली जल बोर्ड, शहरी विकास विभाग और सेवा विभाग के बीच घूम रही हैं।

    आतिशी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह डीजेबी को गतिरोध में लाने की एक साजिश है और यह दिल्ली के लोगों के प्रति सरासर संवेदनहीनता है। अगर डीजेबी को वरिष्ठ प्रशासकों के बिना रखा गया है तो वह दिल्ली के लोगों को पानी और सीवरेज सुविधाएं कैसे प्रदान करेगा?

    Also Read-