Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर चमकेंगी PWD की सभी सड़कें, आतिशी ने विभाग को दिए ये निर्देश

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 10:35 AM (IST)

    इस बाबत पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए है कि शहर में पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत व रखरखाव का बेहतर तरीके से कार्य किया जाए। जिससे गणतंत्र दिवस तक शहर की सड़कें चमकाने में मदद मिल सके। साथ ही पीडब्ल्यूडी मंत्री ने निर्देश दिए है कि इस काम की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार उन्हें सौंपी जाए।

    Hero Image
    पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि गणतंत्र दिवस की भव्यता को और बढ़ाने के पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों को चमकाने का काम करेगी।

    इस बाबत पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए है कि शहर में पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत व रखरखाव का बेहतर तरीके से कार्य किया जाए। साथ ही पीडब्ल्यूडी मंत्री ने निर्देश दिए है कि इस काम की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार उन्हें सौंपी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि कि गणतंत्र दिवस देश के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। यह देश के सभी नागरिकों के लिए गर्व का दिन है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि दिल्ली के निवासी अपने शहर पर गर्व महसूस करें।

    इस दौरान ये किए के दिए निर्देश

    1. फुटपाथों की सभी छोटी-मोटी टूट-फूट की मरम्मत की जाए।
    2. सेंट्रल वर्ज में सभी छोटी-मोटी टूट-फूट की मरम्मत की जाए।
    3. सभी रोड मार्किंग को पेंट किया जाए
    4. फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, कर्व स्टोन और सभी ग्रिलों पर पेंट किया जाए
    5. सेंट्रल वर्ज और फुटपाथों पर झाड़ियों की छंटाई की जाए।

    उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी दिल्ली के प्रमुख सड़कों के बुनियादी ढांचे के मेंटेनेंस की इंचार्ज है। ऐसे में ये जरूरी है कि पीडब्ल्यूडी इन सड़कों के मरम्मत और मेंटेनेंस का काम अभी से शुरू कर दे, ताकि 26 जनवरी तक पूरे शहर को चमकाया जा सके।