Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Bill: दिल्ली में पानी का बिल कब माफ होगा? माफी के इंतजार में बैठे लाखों उपभोक्ता

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 08:29 PM (IST)

    पानी के बकाये बिल के निपटारे के लिए दिल्ली सरकार द्वारा जून में घोषित वन टाइम सेटलमेंट योजना पर अमल नहीं हो सका है। इससे सात लाख उपभोक्ताओं का बिल शून्य हो जाएगा। शेष अन्य उपभोक्ताओं को भी बकाये बिल पर बड़ी राहत मिलेगी। जल बोर्ड के घरेलू श्रेणी के लगभग 27.6 लाख उपभोक्ता हैं जिसमें से 11.7 लाख उपभोक्ताओं पर 5737 करोड़ रुपये पानी का बिल बकाया है।

    Hero Image
    पानी के बिल के माफी के इंतजार में बैठे लाखों उपभोक्ता

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पानी के बकाये बिल के निपटारे के लिए दिल्ली सरकार द्वारा जून में घोषित वन टाइम सेटलमेंट (एक मुश्त निपटान) योजना पर अमल नहीं हो सका है। इस य़ोजना के लागू होने से घरेलू श्रेणी के 11.7 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11.7 लाख उपभोक्ताओं पर है बकाया

    योजना में कहा गया था कि इससे सात लाख उपभोक्ताओं का बिल शून्य हो जाएगा। शेष अन्य उपभोक्ताओं को भी बकाये बिल पर बड़ी राहत मिलेगी। जल बोर्ड के घरेलू श्रेणी के लगभग 27.6 लाख उपभोक्ता हैं, जिसमें से 11.7 लाख उपभोक्ताओं पर 5737 करोड़ रुपये पानी का बिल बकाया है।

    मीटर रीडिंग के बिना भेज दिए गए बिल

    इसका मुख्य कारण कोरोना संकट के समय बिना पानी के मीटर की रीडिंग के बिल भेज दिए गए थे। लंबे समय से बिल बकाया होने से सरचार्ज जुड़ता चला गया। इससे लोग परेशान हैं। उनकी परेशानी दूर करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना घोषित की गई थी, जिसके अमल पर अब भी इंतजार है।

    अधिकारियों का कहना है कि वित्त विभाग ने इस योजना पर प्रश्न उठाए थे। उसका कहना था कि पिछले कई वर्षों से जानबूझकर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें-

    Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी, पाइप लाइन में लीकेज से बंद रहेगी सप्लाई

    Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में बाधित है पानी की आपूर्ति, लोगों की बढ़ रही परेशानी; ऐसे पाएं निजात