Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी, पाइप लाइन में लीकेज से बंद रहेगी सप्लाई

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 10:06 PM (IST)

    Delhi Water Supply नीलकंठ वाटिका के सामने 1500 मिमी लाइन में रिसाव को ठीक करने के लिए गुरुवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक क्षेत्रों और कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने सलाह दी है कि लोग जलापूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना को देखते हुए पानी का पर्याप्त भंडारण कर लें। हालांकि अनुरोध पर टैंकर भी उपलब्ध रहेगा।

    Hero Image
    दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी दिल्ली जलबोर्ड की तरफ से मंगलवार को दी गई है। पाइप लाइन में रिसाव को ठीक करने के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जनवरी को बंद रहेगी सप्लाई

    दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि मरम्मत से जुड़े आवश्यक कार्य की वजह से 11 जनवरी को क्षेत्र की कई कालोनियों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने सलाह दी है कि लोग जलापूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना को देखते हुए पानी का पर्याप्त भंडारण कर लें। हालांकि, अनुरोध पर टैंकर भी उपलब्ध रहेगा।

    सुबह से शाम तक नहीं मिलेगा पानी

    जल बोर्ड ने बताया कि नांगलोई डब्ल्यूटीपी के तहत मेसर्स एनडब्ल्यूएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराला चौक के पास नीलकंठ वाटिका के सामने 1,500 मिमी लाइन में रिसाव को ठीक करने के लिए गुरुवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक क्षेत्रों और कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

    प्रभावित इलाके

    • नांगलोई
    • मुंडका
    • हिरणकूदना
    • कमरुद्दीन नगर
    • बक्करवाला
    • रणहौला
    • कविता कॉलोनी
    • मोहन गार्डन
    • विकासनगर
    • उत्तम नगर
    • मटियाला
    • झाड़ौदा कलां
    • दिचाऊं कलां
    • मित्राऊं
    • गोपाल नगर
    • सैनिक एंक्लेव
    • छावला
    • बड़ूसराय
    • समसपुर
    • उजवा
    • रावता
    • मलिकपुर मुढेला खुर्द
    • काजीपुर
    • ढांसा
    • झुलझुली
    • जाफरपुर कलां
    • खैरा डाबर
    • बाकरगढ़
    • शिकारपुर
    • घुम्मनहेड़ा
    • झटीकरा
    • राघोपुर समेत अन्य इलाके

    यह भी पढ़ें- 

    Delhi Weather: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत? जानिए पांच दिनों का मौसम अपडेट

    Lok Sabha Elections 2024: इन पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ AAP की डील डन! सीट शेयरिंग पर गोपाल राय ने कही ये बात