Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Hit and Run: जाम खुलवा रहे SI पर चढ़ाई कार, आरोपित चालक टक्कर मारकर करने लगा बहस; फिर हुआ फरार

    By Dhananjai MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 07:53 PM (IST)

    दिल्ली के उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके में जाम खुलवा रहे एसआइ पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात साढ़े नौ बजे की है। घायल एसआइ नरेंद्र कुमार को पास के सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। एसआइ के बयान पर कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया।

    Hero Image
    वारदात के बाद आरोपित कार चालक कार लेकर फरार हो गया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके में जाम खुलवा रहे एसआइ पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात साढ़े नौ बजे की है। वारदात के बाद आरोपित कार चालक कार लेकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल एसआइ नरेंद्र कुमार को पास के सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। एसआइ के बयान पर कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है।

    जानें पूरा मामला

    एसआइ नरेंद्र कुमार नरेला में रहते हैं। वर्तमान में उनकी यातायात पुलिस के सिविल लाइंस सर्कल में हैं। गत मंगलवार की रात नौ बजे कंट्रोल रूम से मोरी गेट रेड लाइट पर जाम होने और यातायात सुचारु करने का निर्देश दिए गए। निर्देश मिलते ही वह वहां पहुंचे। वहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से वह जाम खुलवाने लगे। उन्होंने कश्मीरी गेट की तरफ से आने वाले वाहनों को रुकवा दिया और उनकी तरफ पीठ करके दूसरी तरह की यातायात को चालू करवाया।

    यह भी पढ़ें- G20: दिल्ली के कई रास्तों पर दिख रहा लॉकडाउन सा नजारा, पढ़ें किन इलाकों में है सख्ती और कहां ढील; एप करेगा मदद

    कार चालक ने की बहस

    रात करीब 9ः25 बजे कश्मीरी गेट की तरफ से एक इनोवा कार आई और उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कमर में चोट लगी और वायरलेस सेट दूर जा गिरा। उन्होंने उठकर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक कार को उनपर चढ़ाने और वहां से भागने की कोशिश करने लगा।

    कार चालक एसआइ से बहस करते हुए घटनास्थल से कार समेत फरार हो गया। इसके बाद पुलिस काे मामले की जानकारी दी गई। अस्पताल से बृहस्पतिवार को छुट्टी मिलने के बाद एसआइ ने आरोपित कार चालक के खिलाफ शिकायत दी।

    रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की इन तस्वीरों को देखकर कोरोना के लॉकडाउन की यादें हो जाएंगी ताजा, सड़कों पर सन्नाटा, सुरक्षा जबरदस्त