Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की इन तस्वीरों को देखकर कोरोना के लॉकडाउन की यादें हो जाएंगी ताजा, सड़कों पर सन्नाटा, सुरक्षा जबरदस्त

    By Pooja TripathiEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 05:58 PM (IST)

    दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर आज से पाबंदियां शुरू हो गई हैं। इसी के चलते आज पूरी दिल्ली से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह काफी कुछ कोरोना में लगे लॉकडाउन की याद ताज करा रही हैं। रोजाना दिल्ली-एनसीआर की जिन सड़कों पर लंबा जाम लगता था आज वह सड़कें सूनी पड़ी हैं। इनमें प्रमुख हैं दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे नोएडा से दिल्ली जाने वाला डीएनडी मार्ग।

    Hero Image
    रोजाना दिल्ली-एनसीआर की जिन सड़कों पर लंबा जाम लगता था, आज वह सड़कें सूनी पड़ी रहीं। जागरण

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर आज से पाबंदियां शुरू हो गई हैं। इसी के चलते आज पूरी दिल्ली से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी कुछ कोरोना में लगे लॉकडाउन की याद ताज करा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना दिल्ली-एनसीआर की जिन सड़कों पर लंबा जाम लगता था, आज वह सड़कें सूनी पड़ी हैं। इनमें प्रमुख हैं दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और नोएडा से दिल्ली जाने वाला डीएनडी मार्ग।

    सरोजिनी नगर मार्केट में नाममात्र के ग्राहक

    गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर के पास एक्सप्रेस-वे पर पुलिस नाका लगाया गया है। इस नाके को पार कर सिर्फ कार और बाइक ही जा सकते हैं, भारी वाहन और ऑटो जाना वर्जित हैं।

    रिंग रोड के पास स्थित नौरोजी नगर मार्केट में बंद दुकानें व उनके बाहर बैठी महिला पुलिसकर्मी।

    दूसरा नाका इफको चौक के समीप, तीसरा नाका उद्योग विहार, चौथा नाका शंकर चौक और पांचवा नाका सिरहौल बार्डर के समीप लगाया गया है। इस नाके पर आईटीबीपी के जवान तैनात किए गए हैं।

    अरबिंदो मार्ग पर आईएनए मार्केट से एम्स आने-जाने वाले मार्ग पर कुछ इस तरह पसरा दिखा सन्नाटा।

    बता दें कि गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित ओबेरॉय होटल के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे गुरुग्राम के पांच सितारा होटल ओबेरॉय में ठहरे हुए हैं।

    धौला कुआं स्थित फ्लाईओवर के ऊपर की ओर जाने के लिए लगी सीढ़ियों पर पैदल राहगीरों को रोकने के लिए बैठा पुलिसकर्मी।

    इफको चौक से एमजी रोड की तरफ ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है बाकी शहर के अंदर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है लेकिन आज दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस के साथ साइबर सिटी का आईटी हब और उद्योग विहार मैं सन्नाटा नजर आया।

    आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस का कड़ा पहरा, लेन वन में किसी वाहन को आवाजाही की नहीं है इजाजत।

    आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल तीन से धौला कुआं जाने वाले मार्ग पर वीआईपी मूवमेंट से पांच मिनट के लिए लगाया जा रहा रूट।

    गुरुग्राम की सड़कें दिखीं खाली।

    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे का हाल।

    साइबर सिटी का हाल

    गाजीपुर बार्डर पर तैनात पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान।

    पूर्वी दिल्ली में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को भी सुरक्षा में लगाया गया है। अक्षरमधाम मंदिर के पास तैनात वॉलंटियर।

    जी-20 के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम अक्षरमधाम मंदिर के सामने गाड़ियों के जरिये सड़क की धुलाई कर रहा है।