Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाई कोर्ट ने दी TMC सांसद साकेत गोखले और पूर्व राजनयिक लक्ष्मी पुरी को सलाह, वकीलों ने कहा-दोनों से करेंगे बात

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:04 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद साकेत गोखले के खिलाफ दायर मानहानि मामले में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से विवाद सुलझाने की सलाह दी। कोर्ट ने कहा कि समझौता बेहतर विकल्प है क्योंकि अदालतों पर पहले से ही बोझ है। गोखले ने माफी मांगी और पुरी ने स्वीकार भी की। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि गोखले की संपत्ति कुर्क रहेगी।

    Hero Image
    लक्ष्मी पुरी ने साकेत गोखले के खिलाफ दायर किया मानहानि का मामला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व राजनयिक व केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की पत्नी लक्ष्मी पुरी की ओर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद साकेत गोखले के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया है।

    इस मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति से विवाद सुलझाने की सलाह दी। कोर्ट ने कहा कि अदालतों पर पहले से ही भारी बोझ है, इसलिए समझौता एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल और न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथन शंकर की पीठ ने यह सुझाव तब दिया जब कोर्ट को बताया गया कि गोखले ने पुरी से माफी मांग ली है और माफी स्वीकार भी कर ली गई है।

    पीठ ने कहा कि आप दोनों सार्वजनिक जीवन में हैं और सम्मानित व्यक्ति हैं। अगर दोनों पक्ष मिलकर मामला सुलझा लें, तो यह सबके लिए बेहतर होगा।

    पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि हर्जाने की राशि के संदर्भ में गोखले की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। अदालत ने कहा कि कुर्की जारी रहेगी।

    यह मामला उस एकल पीठ के एक जुलाई, 2024 के आदेश से संबंधित है, जिसमें गोखले को पुरी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया या किसी भी ऑनलाइन माध्यम पर कोई भी टिप्पणी करने से रोका गया था।साथ ही उन्हें माफी मांगने और 50 लाख रुपये हर्जाना देने का आदेश भी दिया गया था।

    पुरी की ओर से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह और गोखले की ओर से वरिष्ठ वकील अमित सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि वे अपने-अपने मुवक्किलों से बात करेंगे और कोर्ट के समझौते के प्रस्ताव पर विचार करेंगे।

    यह भी पढ़ें- AAP नेताओं ने Video जारी कर दिखाया राजधानी का हाल, CM रेखा गुप्ता ने दिया करारा जवाब