Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP नेताओं ने Video जारी कर दिखाया राजधानी का हाल, CM रेखा गुप्ता ने दिया करारा जवाब

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:20 PM (IST)

    CM रेखा गुप्ता ने जलभराव को लेकर आप सरकार की आलोचना का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पिछली सरकार द्वारा छोड़ी गई गड़बड़ी को ठीक कर रही है। रेखा गुप्ता ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अभी भी उस स्वास्थ्य मॉडल की तलाश में है जिसे वह विश्वस्तरीय बताती है। दिल्ली सरकार अब अधूरे पड़े अस्पतालों के स्थान पर सात सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल विकसित करेगी।

    Hero Image
    आतिशी ने जलभराव का वीडियो जारी किया और सीएम रेखा गुप्ता ने दिया जवाब।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली में जलभराव को लेकर उनकी सरकार की की गई आलोचना का स्वागत किया और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार पिछली सरकार द्वारा छोड़ी गई गड़बड़ी को ठीक कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा गुप्ता की यह प्रतिक्रिया दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी सहित अन्य आप नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए जाने के एक दिन बाद आई है। उन वीडियो में रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव को दिखाया गया है और इस मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा गया है।

    पांच महीने पहले सत्ता में थे, तब क्यों नहीं ठीक किया: CM रेखा गुप्ता

    आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "जो लोग अब वीडियो पोस्ट कर कह रहे हैं कि 'इस सड़क को देखो, इस पानी को देखो', वे पांच महीने पहले सत्ता में थे। उन्होंने तब इसे ठीक क्यों नहीं किया?" दिल्ली के मुख्यमंत्री के आरोपों और दावों पर आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

    गुप्ता ने आप की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी उन चीजों की ओर इशारा करती है जो वह एक दशक से अधिक समय तक दिल्ली में सत्ता में रहते हुए नहीं कर सकी।

    वह अभी भी उस स्वास्थ्य मॉडल की तलाश में है: रेखा गुप्ता

    उन्होंने कहा, "हम रचनात्मक आलोचना का स्वागत करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अब हम उस गड़बड़ी को ठीक कर रहे हैं जो उन्होंने पीछे छोड़ी है।" गुप्ता ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अभी भी उस स्वास्थ्य मॉडल की तलाश में है जिसे वह विश्वस्तरीय बताती है।

    मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्होंने अस्पतालों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं कर सके। पिछली आप सरकार द्वारा चार आईसीयू अस्पताल शुरू किए जाने थे, लेकिन केवल खंभे ही खड़े किए गए। यहां तक कि नियुक्तियां भी अटकी रहीं और अस्पतालों को मिलाकर केवल एक चिकित्सा अधीक्षक को उनका प्रमुख बना दिया गया।"

    दिल्ली सरकार अब अधूरे पड़े अस्पतालों को विकसित करेगी: रेखा गुप्ता

    सीएम गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार अब अधूरे पड़े अस्पतालों के स्थान पर सात सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल विकसित करेगी और डिजिटलीकरण करके स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आप नेताओं द्वारा बताई गई हर कमी को दूर करेगी, क्योंकि उनकी पार्टी दिल्ली में शासन करते हुए ऐसा नहीं कर सकी।

    यह भी पढ़ें- सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा एलान, दिल्ली वालों को मिलेगी 1100 से ज्यादा आरोग्य मंदिर की सौगात