Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: आत्महत्या करने वाले शख्स का स्पर्म प्राप्त करने की मिली अनुमति, पढ़ें HC के फैसले की बड़ी वजह

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 03:23 PM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में आत्महत्या करने वाले एक व्यक्ति के लिए पोस्टमार्टम स्पर्म रिट्रीवल (पीएमएसआर) प्रक्रिया को मंजूरी दी है। इस आदेश के साथ मृतक के माता-पिता और बहन को उनके शुक्राणुओं को पुनः प्राप्त करने की अनुमति मिल गई है। पीएमएसआर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा मृत व्यक्ति के वीर्य को सहायक प्रजनन तकनीक (एआरटी) के लिए संरक्षित किया जा सकता है।

    Hero Image
    आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का स्पर्म दोबारा प्राप्त करने की अनुमति मिली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में आत्महत्या करने वाले एक व्यक्ति पर पोस्टमार्टम स्पर्म रिट्रीवल (पीएमएसआर) प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने मृतक के माता-पिता और बहन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें व्यक्ति का शुक्राणु दोबारा प्राप्त करने की अनुमति देते हुए उक्त आदेश पारित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने नोट किया कि शीघ्र लागू किए जाने पर ही पीएमएसआर प्रक्रिया के प्रभावी होने के तथ्य को देखते हुए अदालत ने याचिकाकर्ताओं के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

    मृत व्यक्ति के वीर्य को पुनः प्राप्त करने की दी अनुमति 

    याचिका में मांग की गई थी कि मृतक के वीर्य को पीएमएसआर के माध्यम से संरक्षित किया जाए। एक ऐसी प्रक्रिया जो सहायक प्रजनन थेरेपी (एआरटी) में संभावित भविष्य के उपयोग के लिए मृत व्यक्ति के वीर्य को पुनः प्राप्त करने की अनुमति देती है।

    वीर्य का नमूना भारतीय कानून के तहत संपत्ति

    याचिकाकर्ताओं ने गुरविंदर सिंह और अन्य बनाम एनसीटी दिल्ली सरकार और अन्य मामले में समन्वय पीठ के हालिया निर्णय का हवाला दिया। जिसमें यह माना गया था कि वीर्य का नमूना भारतीय कानून के तहत संपत्ति है।

    प्रक्रिया करने की सुविधा नहीं

    याचिका पर नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई आठ जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। हालांकि, अस्पताल की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा कि उनके पास इस प्रक्रिया करने की सुविधा नहीं है।

    यह भी पढे़ं- केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, किसानों और मिडिल क्लास को लेकर कर दी बड़ी डिमांड

    इस पर याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील के अनुरोध पर अदालत ने अस्पताल को निर्देश दिया कि वह याचियों के खर्च पर किसी अन्य अस्पताल के माध्यम से पीएमएसआर प्रक्रिया की व्यवस्था करने का प्रयास करें।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 से पहले ताहिर हुसैन को बड़ी राहत, SC ने दी 6 दिन की कस्टडी पैरोल; लगाईं ये शर्तें