Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, किसानों और मिडिल क्लास को लेकर कर दी बड़ी डिमांड

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 02:51 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक Arvind Kejriwal ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। आप संयोजक ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर सरकार से अमीर लोगों की बजाय किसानों और मिडिल क्लास के लोन माफ करने की अपील की है। केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि पीएम को यह घोषणा करनी चाहिए कि किसी भी अमीर व्यक्ति का लोन माफ नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता/पीटीआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों और मिडिल क्लास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

    इस चिट्ठी के जरिए आप संयोजक ने पीएम मोदी से किसानों और मिडिल क्लास के लोन माफ करने की अपील की है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, केंद्र सरकार से कॉरपोरेट्स के लिए लोन माफी पर रोक लगाने वाला कानून बनाने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमीरों के साथ पक्षपात कर रही सरकार- केजरीवाल

    आप सुप्रीमो ने पीएम मोदी से अरबपतियों को दिए गए लोन की माफी पर रोक लगाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कानून बनाने की मांग की है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपये के कॉरपोरेट लोन माफ करके अमीरों के प्रति पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की प्रथाएं आम नागरिकों पर अत्यधिक करों का बोझ डालती हैं जबकि अमीरों को लाभ पहुंचाती हैं।

    पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    ये भी पढ़ें-

    क्यों नहीं माफ होते आम लोगों के लोन?

    केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा, "आम लोग अपने वेतन का आधा हिस्सा टैक्स में दे रहे हैं, जबकि अमीरों के लोन माफ किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार आम लोगों के होम लोन, कार लोन या अन्य वित्तीय बोझ क्यों नहीं माफ करती?"

    उन्होंने जोर देकर कहा कि अरबपतियों के की लोन माफी रोक कर सरकार आयकर और जीएसटी दरों को आधा कर सकती है, साथ ही टैक्स आय सीमा को दोगुना कर सकती है और जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी को खत्म कर सकती है। उन्होंने कहा, "यह एक बहुत बड़ा घोटाला है और इसे खत्म करने का समय आ गया है।"

    दिल्ली में कब होने हैं चुनाव?

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी एक चरण में मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी 27 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में पूरी ताकत झोंक रही है और कांग्रेस अपना खोया हुआ जनाधार पाने की जुगत में है।