Delhi Chunav 2025: केजरीवाल ने PM मोदी को चिट्ठी लिखी, सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कर दी ये मांग
Delhi Election 2025 के लिए पांच फरवरी को सभी 70 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। इससे पहले सत्ता में वापसी के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक Arvind Kejriwal एक के बाद एक बड़े वादे कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को दिल्ली के सफाई कर्मचारियों के लिए एक हाउसिंग स्कीम को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक के बाद एक वादे कर रहे हैं। इसी क्रम में आप संयोजक ने रविवार को दिल्ली के सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए एक हाउसिंग स्कीम का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में वापसी करने पर इसकी शुरुआत नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सफाई कर्मचारियों से होगी। इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिखकर सब्सिडी पर जमीन की मांग की है।
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में गरीब आदमी के लिए किराये या अपना घर लेना बड़ा मुश्किल है। खास कर सफाई कर्मचारी रिटायर होने के बाद सड़क पर आ जाता है। कई सफाई कर्मी रिटायर होने के बाद झुग्गी में रहने को मजबूर है। मैंने प्रधानमंत्री को प्रत्र लिखकर सरकारी कर्मचारियों के लिए सब्सिडी पर लैंड की मांग की है। जमीन मिलने पर दिल्ली सरकार उस पर घर बना देगी।"
क्या है केजरीवाल की नई स्कीम?
- इस Housing स्कीम की शुरुआत MCD और NDMC के सफाई कर्मचारियों से की जाए।
- इसके अंदर जमीन केंद्र सरकार दे और दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी।
- नौकरी के दौरान ही सफाई कर्मचारी किश्तों में घर खरीद सकेंगे और रिटायर होने के बाद वह इसमें शिफ्ट हो सकेंगे।
केजरीवाल ने कहीं ये बातें
- दिल्ली में रहने की बहुत बड़ी समस्या है, लोगों को किराये पर रहना पड़ता है। मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र में घूम रहा हूं, तमाम ऐसी सफाई कर्मचारी हैं जिनकी नौकरी पूरी होने के बाद में उनके लिए रहने की समस्या होती है। इतने पैसे उनके पास नहीं होते हैं कि वे घर खरीद सकें।
- मैंने कई सफाई कर्मचारियों को देखा है जो सेवानिवृत्त होने के बाद में झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं तो आज मैंने प्रधानमंत्री जी को एक पत्र लिखा है की दिल्ली के अंदर सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना बनाई जाए, स्कीम मनाई जाए। जिसके तहत कम दाम पर केंद्र सरकार जमीन दे दे तो दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी और आसान किस्तों पर कर्मचारी सेवानिवृत होने के बाद में पैसा का भुगतान कर इस ले सकता है।
- हम इसकी शुरुआत सभी सफाई कर्मचारियों से कर सकते हैं, दिल्ली में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी हैं। इन लोगों से इसकी शुरुआत की जाए। केंद्र सरकार जमीन दे दिल्ली सरकार बनवा देगी और सभी सफाई कर्मचारी नौकरी के आखिर में अपनी तनख्वाह से वेतन से किस्त कटवाकर इन मकानों को ले सकें।
- मैं समझता हूं केंद्र सरकार उसके लिए राजी होगी इसके बाद इसे अन्य लोगों के लिए भी लाभ किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।