Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-गुरुग्राम राजमार्ग पर निर्माण का मंत्रियों ने लिया जायजा, कहा- ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से मिलेगी निजात

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:27 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में मंत्री प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिरसा ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस इंटरसेक्शन से पश्चिमी और बाहरी दिल्ली के लोगों को हरियाणा जाने में आसानी होगी और जंक्शन पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। मंत्रियों ने कहा कि वे कमियों को दूर कर दीर्घकालिक समाधान प्रदान करेंगे जिससे प्रदूषण कम होगा और वायु गुणवत्ता सुधरेगी।

    Hero Image
    लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा व पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिया जायजा।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली-गुरुगाम राजमार्ग पर शिवमूर्ति के नजदीक द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 इंटरसेक्शन पर निर्माण कार्य का जायजा लिया।

    यह इंटरसेक्शन पश्चिमी और बाहरी दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा, क्योंकि यहां से यूईआर-2 होकर पश्चिमी व बाहरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों से होते हुए वाहन सीधा हरियाणा में प्रवेश कर जाएंगे।

    यह उन लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आएगा, जो रोजाना इस जंक्शन पर लगने वाले भीषण जाम से जूझते हैं। निरीक्षण के बाद लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कंसल्टेंट्स के साथ यहां हुए काम की कमियों को जांचने आया हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली को मिलेगा दीर्घकालिक और व्यावहारिक समाधान

    हम इसे दोबारा अध्ययन करेंगे और जो भी कमियां या गैप हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। दिल्ली की जनता को तात्कालिक नहीं, बल्कि दीर्घकालिक और व्यावहारिक समाधान चाहिए और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

    यह परियोजना नजफगढ़, द्वारका, रोहिणी और दिल्ली –गुड़गांव–जयपुर हाइवे (शिव मूर्ति चौराहा) जैसे महत्त्वपूर्ण इलाकों को जोड़ने वाले इस चौराहे पर निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगी और वैकल्पिक मार्गों पर दबाव को भी कम करेगी।

    ऐसे प्रोजेक्ट से ट्रैफिक ही नहीं पर्यावरण भी सुधरेगा

    पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदूषण को नियंत्रित करना है, जो भारी ट्रैफिक के कारण लगातार बढ़ता जा रहा है।

    हम इस प्रदूषण को प्रभावी रूप से कम करने के तरीके खोजने पर काम कर रहे हैं। ऐसे प्रोजेक्ट सिर्फ ट्रैफिक ही नहीं, बल्कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधारने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

    दोनों मंत्रियों ने इस परियोजना के समयबद्ध और तकनीकी रूप से सटीक क्रियान्वयन की ज़रूरत पर बल दिया, साथ ही यह सुनिश्चित करने की बात कही कि जनहित को ध्यान में रखकर हर स्तर पर जवाबदेही बनी रहे। दौरे में मौजूद लोगों ने महिपालपुर में जाम की समस्या बताई।

    इसपर अधिकारियों ने कहा कि एक बार निर्माण पूरा होने के बाद इस इंटरसेक्शन के कारण जो जाम की समस्या है, वह दूर हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली को केंद्र सरकार से विकास के लिए मिलेगी 600 करोड़ की मदद, जानिए किन कामों पर खर्च की जाएगी यह रकम

    comedy show banner
    comedy show banner