खास सुविधाओं से लैस दिल्ली का पहला दिव्यांग पार्क बनकर तैयार, इस तारीख को हो सकता है उद्घाटन
Ist Divyang Park पूर्वी दिल्ली में दिव्यांगों के लिए बना पहला पार्क गोरख पार्क वार्ड में बनकर तैयार हो गया है। इस पार्क में दिव्यांगों के अनुकूल पैदल पथ रैंप बैठने की जगह वाद्य यंत्र झूले और ओपन जिम आदि लगे हुए हैं। पार्क का उद्घाटन इसी महीने के अंत तक किया जा सकता है। लेख के माध्यम से पढ़ें पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुनापार का पहला दिव्यांग पार्क गोरख पार्क वार्ड में लोनी रोड स्थित दो एकड़ भूखंड पर बनकर तैयार हो गया है। इस माह के अंत तक इसे लोगों को समर्पित किया जा सकता है।
नगर निगम ने एक करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाया है। इसे दिव्यांगों के अनुकूल बनाया गया है, ताकि उनको पार्क में घूमने-फिरने और खेलकूद में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सामान्य पार्कों में दिव्यांगों को परेशानी होती है। न ही पैदल पथ पर वह सुगमता से चल पाते हैं, न ही झूले उनके हिसाब से लगे होते हैं। इसे देखते हुए विशेष रूप से उनके लिए निगम के शाहदरा उत्तरी जोन के इलाके में बनाए गए दिव्यांग पार्क
में पैदल पथ पर पीले रंग के स्पर्शीय टाइल्स लगाए गए हैं। व्हीलचेयर पर बैठकर आने वालों के रैंप भी बना है। दो जगह गजीबो यानी झोपड़ी आकार में बैठक भी बनाई है। सुंदरता के लिए फूलों से लेकर सजावटी पौधे लगाए हैं।
दिव्यांग पार्क का पैदल पथ। जागरण
इस पार्क में पीपल के 15 बड़े पेड़ लगे हैं, लैंडस्केपिंग भी की गई है। नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पार्क तैयार हो गया है। किसी भी वक्त इसका उद्घाटन किया जा सकता है, लेकिन तारीख निर्धारित नहीं हुई है।
सीख सकेंगे वाद्य यंत्र
दिव्यांग बच्चों के मनोरंजन के लिए इस पार्क में पूरी व्यवस्था की है। एक हिस्से में अलग-अलग तरीके के वाद्य यंत्र लगाए हैं। बच्चे इस हिस्से में आकर वाद्य यंत्र बजाना सीख सकते हैं। इन यंत्रों में काजोन ड्रम, बाबेल ड्रम (छोटे व बड़े), पैपिलियो बेल, फ्री चाइम्स, रेनबो सांबा, कांगो शामिल है।
सुरक्षा इंतजामों सिहत लगे झूले
झूलों के बिना किसी पार्क की कल्पना नहीं की जा सकती। ऐसे में इस पार्क में भी दिव्यांगों के अनुकूल झूले लगाए गए हैं। इनमें सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं, ताकि बच्चे गिरे नहीं। इनमें व्हील चेयर स्विंग, सीटर स्विंग, सीटर स्प्रिंग सी-सा, ईटर एमजीआर झूला लगाया गया है।
इस पार्क में ओपन जिम भी है। उसमें भी उपकरण दिव्यांगों के अनुकूल हैं। अगर दिव्यांग व्हील चेयर पर बैठकर एक्सरसाइज करना चाहेंगे तो आराम से कर सकेंगे।
खिड़कियों से पार्क में कूड़ा फेंक रहे लेाग
इस पार्क का एक हिस्सा तीन तरफ से तीन से चार मंजिला मकानों से घिरा हुआ है। सभी ने खिड़कियां पार्क की तरफ खोली हुई हैं। पार्क में कार्यरत निगम कर्मी ने बताया कि लोग खिड़कियों से कूड़ा पार्क में फेंक देते हैं। लोगों को कई बार समझाया गया है कि वह ऐसा न करें, लेकिन वे मानते हैं। इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी बताया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।