Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार लाएगी देश की सबसे बेहतरीन फिल्म और पर्यटन पॉलिसी, मंत्री कपिल मिश्रा ने किया एलान

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:30 AM (IST)

    दिल्ली सरकार देश की सबसे अच्छी फिल्म और पर्यटन नीति लाने वाली है। कला संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल में यह बात कही। सरकार दिल्ली को फिल्म निर्माताओं के लिए बेहतरीन जगह बनाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस की सुविधा मिलेगी। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए बजट भी आवंटित किया है।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार देश की सबसे बेहतरीन फिल्म और पर्यटन पालिसी लाएगी: कपिल मिश्रा।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। फिल्में किसी भी देश की ब्रांडिंग और संस्कृति दिखाने का मजबूत माध्यम है। दिल्ली सरकार देश की सबसे बेहतरीन फिल्म और पर्यटन पालिसी लाने वाली है । ये बात दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने एनएसीयूआइ आडिटोरियम में आयोजित ''सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल'' में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में भारत सरकार के पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, कलाकार मनोज जोशी, इशिता भट्ट समेत फिल्म जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं।

    मौके पर माननीय मंत्री ने कहा कि यह महोत्सव भारतीय सिनेमा की विविधता, उसकी समृद्ध संस्कृति और रचनात्मकता को एक साझा मंच पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। दिल्ली सरकार फिल्मों के लिए दिल्ली को ''बेस्ट डेस्टिनेशन'' बनाने की दिशा में प्रयासरत है। आने वाले समय में ऐसे बड़े फेस्टिवल दिल्ली सरकार के सहयोग से भी आयोजित किए जाएंगे।

    उन्होंने कहा दिल्ली सरकार ने आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए बजट का भी प्रावधान किया है। जल्द ऐसी व्यवस्था होगी जिसमें दिल्ली में फिल्म निर्माताओं को फिल्म शूटिंग के लिए ''सिंगल विंडो क्लियरेंस'' मिल सके।

    यह भी पढ़ें- 'दिल्ली स्कूल विधेयक को लेकर विपक्ष के आराेप निराधार', मंत्री आशीष सूद ने दिया AAP को करारा जवाब