दिल्ली के न्यू अशोक नगर में स्पेशल सेल ने किया एनकाउंटर, लॉरेंस गैंग के 2 बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में स्पेशल सेल और लॉरेंस गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों कार्तिक जाखड़ और कविश को गिरफ्तार किया जिनमें से एक के पैर में गोली लगी। ये बदमाश गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के सहयोगी हैं जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को देख बदमाशों ने पहले फायरिंग की, इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। एक का नाम कार्तिक जाखड़ और दूसरे का नाम कविश है। दोनों बदमाश अमेरिका के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के गुर्गे हैं, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
इलाके में बदमाशों की गतिविधियों के बारे में मिली थी, इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने जाल बिछाया। जब पुलिस टीमों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में, उनमें से एक के पैर में गोली लग गई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में रात गूंजी गोलियां, इरानी गैंग के दो बदमाश मुर्तजा और सिराज अली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- Delhi Encounter: मुठभेड़ में 2 बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली; स्नेचिंग-चोरी के 50 से ज्यादा केस में थे शामिल
Delhi | Two criminals of the Lawrence gang arrested after an encounter in New Ashok Nagar. One of them is named Kartik Jakhar, and the other is named Kavish. Both of them are henchmen of US-based gangster Harry Boxer, against whom more than half a dozen cases are registered. They…
— ANI (@ANI) August 28, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।