दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में रात गूंजी गोलियां, इरानी गैंग के दो बदमाश मुर्तजा और सिराज अली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में मुठभेड़ के बाद ईरानी गैंग के दो बदमाश मुर्तजा और सिराज अली गिरफ्तार हुए। हजरत निजामुद्दीन पुलिस और एसटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक और पिस्तौल बरामद की है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में शुक्रवार की देर रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तारी का एक मामला सामने आया है। थाना हजरत निजामुद्दीन और दक्षिण-पूर्व जिले की एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इरानी गैंग के दो बदमाशों मुर्तजा और सिराज अली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की है। देर रात हुए इस एनकाउंटर में बदमाशों के पैरों में गोली लगी।
दोनों बना रहे थे डकैती की योजना
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिणी पूर्वी जिले के थाना हजरत निजामुद्दीन और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद ईरानी गैंग के दो बदमाशों मुर्तजा अली उर्फ डामर और सिराज अली को गिरफ्तार किया है।एनकाउंटर के बारे में बताया गया कि पुलिस द्वारा रोकने पर बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। इसमें एक गोली सिपाही राजेंद्र की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से इनसे दो पिस्तौल, छह कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है।
मुर्तजा पर 46 आपराधिक केस दर्ज हैं जबकि सिराज अली भी आर्म्स एक्ट में संलिप्त रहा है। दोनों दिल्ली-एनसीआर में डकैती की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के व्यापारी से लूट करने वाला भगोड़ा बदमाश क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा, चाकू मारकर लूटे थे 50 लाख के गहने
''कल देर रात, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली एसटीएफ की टीमों की इंद्रप्रस्थ पार्क के पास ईरानी गिरोह के दो सदस्यों से मुठभेड़ हो गई। दोनों दिल्ली भर में कई लूटपाट के मामलों में वांछित थे। हज़रत निज़ामुद्दीन पुलिस से मिली सूचना के आधार पर, एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी। संदिग्ध मुर्तज़ा अली और सिराज अली ने गोलीबारी की, लेकिन जवाबी गोलीबारी में उनके पैरों में गोली लग गई। उन्हें घायल अवस्था में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।''
-दिल्ली पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।