Delhi Encounter: मुठभेड़ में 2 बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली; स्नेचिंग-चोरी के 50 से ज्यादा केस में थे शामिल
दक्षिणी दिल्ली की आरके पुरम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। आरोपितों की पहचान सुरेश और मनीष के रूप में हुई है जिनके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या डकैती स्नैचिंग और चोरी जैसे 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस की आरके पुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सुरेश उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगली के रूप में हुई है।
बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सुरेश को पैर में गोली लगी, जबकि मनीष को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, पुलिस पर फायरिंग, स्नेचिंग और चोरी सहित 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दोनों के कब्जे से और क्या मिला?
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 8-9 मई की रात पुलिस की टीम गश्त करते हुए राव तुलाराम मार्ग पर पहुंची तो वहां दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर उनसे पूछताछ करने लगी। इस पर आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के बदमाश सुरेश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस, तीन खोल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।