Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: चुनाव आयोग बोला- दिल्ली में वोटिंग से पहले माहौल खराब करने की कोशिश

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 01:16 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले चुनाव आयोग ने एक गंभीर चिंता जताई है। चुनाव आयोग का कहना है कि दिल्ली में चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। आयोग ने कहा है कि दिल्ली चुनाव में ईसीआई को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव डाला जा रहा है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आएगा।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने कहा दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से करीब 16 घंटे पहले चुनाव आयोग ने एक्स पर एक पोस्ट डाली है। इस पोस्ट में चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा बार-बार चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच आयोग ने मंगलवार को एक्स पर एक सार्वजनिक पोस्ट किया है।

    चुनाव आयोग ने AAP के आरोपों पर पलटवार किया

    वहीं, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा यह तीन सदस्यीय निकाय है, जिसने सामूहिक रूप से चुनाव आयोग को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव डालने की रणनीति बनाई है।

    चुनाव आयोग ने प्रभावित न होने का निर्णय लिया

    चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि चुनाव आयोग एकल सदस्यीय निकाय है। चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर 1.5 लाख से अधिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कहा गया कि ये अधिकारी पूरी निष्पक्षता के साथ अपना काम कर रहे हैं। 

    आप नेता लगातार लगा रहे ये बड़ा आरोप

    उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व अन्य आप के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। कहा गया कि भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: 42 हजार जवान... चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, कड़े पहरे में EVM और Exit Poll पर EC का बड़ा फैसला

    बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव का परिणाम आएगा। वहीं, चुनाव को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। बताया गया कि दिल्ली में चुनाव के दौरान करीब 42 हजार जवान तैनात रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: 'चुनाव आयोग भी गजब', केस दर्ज होने पर बोलीं CM आतिशी; रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी FIR