Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: 'चुनाव आयोग भी गजब', केस दर्ज होने पर बोलीं CM आतिशी; रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी FIR

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:18 AM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आतिशी ने चुनाव आयोग को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधा है। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    सीएम आतिशी और रमेश बिधूड़ी के बेटे खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आचार संहिता के उल्लंघन में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर, रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, आतिशी ने चुनाव आयोग को लेकर एक्स पर पोस्ट डाली है। आतिशी ने एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग भी गजब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट डालते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है।

    ये है मामला

    मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आतिशी चार फरवरी की रात को फतेह सिंह मार्ग पर काफी लोगों और गाड़ियों के साथ मौजूद थीं। उनके साथ 50 से 70 लोग और लगभग 10 गाड़ियां थीं।

    पुलिस ने बताया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। फ्लाइंग स्क्वाड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में केस दर्ज हुआ है। यह केस बीएनएस की धारा 223 और आरपी ऐक्ट 126 के तहत दर्ज किया गया है।

    सीएम आतिशी ने X पर बताया पूरा मामला

    सीएम आतिशी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि चुनाव आयोग भी गजब है। आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं हुई।

    आतिशी ने बताया कि मैंने शिकायत करके पुलिस और ECISVEEP को बुलाया, लेकिन उन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार जी आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ाएंगे।

    रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी एफआईआर दर्ज

    आतिशी के 'साइलेंस पीरियड' के दौरान हस्तक्षेप के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने एमसीसी उल्लंघन पर रमेश बिहदुरी के बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस ने कालकाजी से आप प्रत्याशी आतिशी के आरोपों का जवाब दिया है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी ने 'मौन अवधि' के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में हस्तक्षेप किया था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: हर बूथ पर BJP का स्पेशल प्लान, कार्यकर्ताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी; प्रचार हुआ खत्म

    दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी गई कि मनीष बिधूड़ी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: 42 हजार जवान... चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, कड़े पहरे में EVM और Exit Poll पर EC का बड़ा फैसला

    comedy show banner
    comedy show banner