Delhi Election: 'चुनाव आयोग भी गजब', केस दर्ज होने पर बोलीं CM आतिशी; रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी FIR
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आतिशी ने चुनाव आयोग को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधा है। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आचार संहिता के उल्लंघन में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर, रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, आतिशी ने चुनाव आयोग को लेकर एक्स पर पोस्ट डाली है। आतिशी ने एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग भी गजब है।
उधर, अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट डालते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है।
खुले आम हो रही गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया।
तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये official stand है-
दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का “काम” आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ ख़ुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की… https://t.co/9dQ3sTcsuZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2025
ये है मामला
मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आतिशी चार फरवरी की रात को फतेह सिंह मार्ग पर काफी लोगों और गाड़ियों के साथ मौजूद थीं। उनके साथ 50 से 70 लोग और लगभग 10 गाड़ियां थीं।
@ceodelhioffice @dmsoutheastdelhi @ECISVEEP, @CPDelhi @AtishiAAP
On 4/2/25 at 12:30 am, Ms. Atishi, AAP candidate from Kalkaji (AC-51) with 50-70 people & 10 vehicles was found at Fateh Singh Marg, Govindpuri. Police instructed them to vacate due to MCC and prohibitory orders.
— DCP South East Delhi (@DCPSEastDelhi) February 4, 2025
पुलिस ने बताया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। फ्लाइंग स्क्वाड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में केस दर्ज हुआ है। यह केस बीएनएस की धारा 223 और आरपी ऐक्ट 126 के तहत दर्ज किया गया है।
सीएम आतिशी ने X पर बताया पूरा मामला
सीएम आतिशी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि चुनाव आयोग भी गजब है। आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं हुई।
चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है!
रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं।
मैंने शिकायत कर के पुलिस और @ECISVEEP को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया!
राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे https://t.co/UlRiBzbELV
— Atishi (@AtishiAAP) February 4, 2025
आतिशी ने बताया कि मैंने शिकायत करके पुलिस और ECISVEEP को बुलाया, लेकिन उन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार जी आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ाएंगे।
रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी एफआईआर दर्ज
आतिशी के 'साइलेंस पीरियड' के दौरान हस्तक्षेप के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने एमसीसी उल्लंघन पर रमेश बिहदुरी के बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस ने कालकाजी से आप प्रत्याशी आतिशी के आरोपों का जवाब दिया है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी ने 'मौन अवधि' के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में हस्तक्षेप किया था।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: हर बूथ पर BJP का स्पेशल प्लान, कार्यकर्ताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी; प्रचार हुआ खत्म
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी गई कि मनीष बिधूड़ी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: 42 हजार जवान... चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, कड़े पहरे में EVM और Exit Poll पर EC का बड़ा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।