Delhi Chunav 2025: हर बूथ पर BJP का स्पेशल प्लान, कार्यकर्ताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी; प्रचार हुआ खत्म
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए बुधवार पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के चलते दिल्ली में पांच फरवरी के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अधिक मतदान कराने की जिम्मेदारी दी है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमने के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं पर अधिक मतदान कराने की चुनौती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया था।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक परिवार से कम से कम तीन बार संपर्क करने के साथ ही अधिक से अधिक मतदान कराने को कहा था। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर अलग से टीम बनाने का निर्देश भी दिया था। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की टीम तैनात कर दी गई है।
चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का अभिवादन करते सूर्य प्रकाश खत्री। फोटो-जागरण
अधिक मतदान कराने की जिम्मेदारी
भाजपा कार्यकर्ता पर्ची लेकर घर-घर जा रहे हैं। उन्हें मतदान केंद्र के बारे में जानकारी दे रहे हैं। बुधवार को सुबह से ही वह अपने लिए निर्धारित परिवारों से संपर्क कर मतदान करने की अपील करेंगे। यदि किसी मतदाता को मतदान केंद्र पर पहुंचने में किसी तरह की परेशानी है तो उसकी सहायता भी करेंगे।
प्रत्येक बूथ के लिए बनाया गया वाट्सएप ग्रुप
भाजपा की रणनीति है कि दोपहर 12 बजे से पहले अधिक से अधिक मतदान कराने का है। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें वहां के मतदाताओं को जोड़ा गया है। मतदाताओं से वोट करने के बाद अपनी सेल्फी डालने की भी अपील की जा रही है। इससे मतदान नहीं करने वालों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें-
- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान, 5 को वोटिंग और 8 फरवरी को रिजल्ट
- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर किस पार्टी से कौन सा प्रत्याशी मैदान में... पूरी List
प्रचार का शोर बंद अब घर-घर पर्चियां पहुंचाने पर जोर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने के बाद अब भाजपा के कार्यकर्ता बूथ प्रबंधन और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुट गए हैं। सोमवार को शाम छह बजे तक प्रचार का शोर बंद हुआ तो घर-घर पर्चियां पहुंचाने का जोर शुरू हो गया।
अब समूह में नहीं लेकर भाजपा के कार्यकर्ता तीन से चार की संख्या में होकर डोर टू डोर कर रहे हैं। जहां चुनाव आयोग द्वारा पर्ची नहीं पहुंची वहां पर मतदाताओं से पूछ-पूछ कर उनको पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है।
आरके पुरम में पीएम मोदी की जनसभा के दौरान लोग।
इस बार भाजपा ने चुनाव के दिन मतदान केंद्रों के पास लगने वाले टेबल के लिए भी खास इंतजाम किए हैं। इस दौरान टेबल पर डिजीटल पर्ची देने के लिए मशीन होगी। जहां पर 10-20 सेकेंड में ही मतदाता की पर्ची दे दी जाएगी। वहीं, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरडब्ल्यूए की मदद भी ली जा रही है।
पार्षदों को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
आरडब्ल्यूए को मतदान में कोई समस्या आ रही है उनको मतदान कराने के लिए जो भी मदद चाहिए वह कराने की कोशिश में पार्षद जुटे हुए हैं। दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने बताया कि प्रचार खत्म होने के बाद हमारी कोशिश मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की होगी। हमने सभी सीटों पर अपने पार्षदों को और जहां हमारा पार्षद नहीं है वहां पर जो पार्षद का चुनाव लड़ा था उस प्रत्याशी को कहा है कि वह मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं करें।
लोग मतदान के लिए आगे आए और उनको मतदान करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी जो सुविधा प्रदान की जा सकती है वह करें। बुजुर्ग मतदाताओं को घर से लाने व लेजाने में आरडब्ल्यूए को जो-जो मदद की आवश्यकता है वह की जाने के निर्देश हमने अपने पार्षदों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है इसलिए इस उत्साह को मतदान में बदलने की कोशिश हमारे पार्षद व कार्यकर्ता करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।