Delhi Election: 42 हजार जवान... चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, कड़े पहरे में EVM और Exit Poll पर EC का बड़ा फैसला
Delhi Vidhan sabha Chunav 2025 दिल्ली चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आज यानी मंगलवार 12 बजे से ईवीएम मशीनें आनी शुरू हो जाएंगी और उसके साथ ही दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी शुरू हो जाएगी। मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के 42151 जवान तैनात रहेंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election 2025) के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आज यानी मंगलवाल 12 बजे से ईवीएम मशीनें आनी शुरू हो जाएंगी और उसके साथ ही दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी शुरू हो जाएगी।
बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कल रात EVM मशीन स्ट्रांग रूम में ले जाने तक करीब नौ बजे तक पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती रहेगी। जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, केवल उन्हीं बूथों पर दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की तैनाती रहेगी। सामान्य बूथों पर केवल दिल्ली पुलिस की तैनाती रहेगी।
वहीं, प्रजाइडिंग ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर आज सुबह अपने-अपने इलाके में मशीनें लाने के लिए गंतव्य स्थानों पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस इनकी स्कॉट करेगी। रात में सभी मतदान केंद्रों पर ही रहेंगे। ताकि कल सुबह किसी तरह की दिक्कत न आ पाए।
चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
उधर, चुनाव आयोग ने 5 फरवरी (बुधवार) को शाम 6.30 तक एग्जिट पोल के प्रकाशन या प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की है।
(चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी देते विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था मधुप कुमार तिवारी और रवींद्र सिंह यादव (दाएं)। सौजन्य दिल्ली पुलिस)
मतदान के लिए मुस्तैद रहेगी पुलिस
दिल्ली में शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के 42,151 जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 19 हजार से अधिक होमगार्ड और गृह मंत्रालय से मिली अर्द्ध सैनिक बलों की 220 कंपनियां भी दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करेंगी।
संदिग्धों वाहनों पर रखी जा रही नजर
दिल्ली पुलिस की ओर से 121 बड़ी और 43 छोटी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और संदिग्धों वाहनों पर नजर रखी जा रही हैं। सोमवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था मधुप कुमार तिवारी व रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि सात जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन के बाद से दिल्ली पुलिस ने विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के 12 हजार से अधिक कार्यक्रम शांतिपूर्वक कराए, जिसमें डोर टू डोर कैंपेन, रोड शो और जनसभाएं और स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम शामिल हैं। इनके शांतिपूर्वक आयोजन कराए गए।
इस दौरान पुलिस ने शराब व नकदी बांटने वालों पर लगातार कार्रवाई की, जिसका नतीजा है कि पिछले माह अपराध में काफी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान छिटपुट घटनाओं की सूचनाएं मिलीं, लेकिन कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई। पीसीआर काल्स में भी काफी गिरावट आई।
मतदाताओं को डराने वालों पर होगा सख्त एक्शन
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मतदान से पहले तक सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं से भी शराब बांटने, नकदी बांटने की सूचना मिलती है तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं विभिन्न इलाकों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी खास नजर रखी जाए। मतदाताओं को डराने व लुभाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गाड़ियों में भरकर लाने वालों पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा दिल्ली पुलिस की ओर से सभी पोलिंग बूथ पर पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। संवदेनशील पोलिंग बूथों पर पुलिसकर्मियों की खास नजर रहेगी और मतदाताओं को शराब व नकदी देकर लुभाने व गाड़ियों पर भरकर लाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 1049 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
इस दौरान शांति भंग करने व अन्य मामलों में 33,434 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस का दावा है कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई है। सात से 30 जनवरी के बीच दिल्ली पुलिस ने 462 अवैध हथियार व 510 कारतूस जब्त किए। अवैध हथियारों के साथ कुल 482 लोग गिरफ्तार किए गए।
1200 इंजेक्शन भी जब्त किए गए
वहीं, इस अवधि में पुलिस ने इस बार रिकॉर्ड शराब भी जब्त की है। अवैध शराब के साथ 1353 लोग गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से 1,08,258 लीटर शराब जब्त की गई। साथ ही 77.9 करोड़ की 196.602 किलो विभिन्न तरह की ड्रग्स भी जब्त की गई है। नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने 1200 इंजेक्शन भी जब्त किए गए।
यह भी पढे़ं- Delhi Chunav 2025: वोटिंग से पहले AAP को सता रहा ये डर, झुग्गी बस्तियों में लगाईं टीमें
ड्रग्स के साथ 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली भर में चेकिंग के दौरान करीब 11.24 करोड़ रुपये जब्त किए गए। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 850 किलो सोने के जेवरात व 37.396 किलो चांदी के जेवरात जब्त की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।