Delhi New CM: दिल्ली को मुख्यमंत्री मिलने में लगेगा समय, भाजपा के जल्द निर्णय न लेने की वजह आई सामने
Delhi Election Result 2025 दिल्ली में नई सरकार के गठन में देरी हो रही है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद इस संबंध में कोई निर्णय होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन जारी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

राज्य ब्यूरो, नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद भी नई सरकार के गठन की स्थिति साफ नहीं हुई है। नए मुख्यमंत्री (Delhi New CM) व मंत्रियों के नाम को लेकर कयास लगते रहे।
जेपी नड्डा और अमित शाह ने नेताओं के साथ की बैठक
वहीं, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद इस संबंध में कोई निर्णय होगा। नई सरकार को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंत्रणा जारी है। रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी।
मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर चल रही चर्चा
शनिवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर चर्चा चल रही है। नई दिल्ली से आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
अमित शाह से मिले थे प्रवेश वर्मा
चुनाव परिणाम आने के कुछ देर बाद अमित शाह से मिले थे। रविवार को उन्होंने एवं नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। रविवार देर शाम राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय में अपने कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से अमूल्य योगदान देने वाले आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर संपूर्ण दिल्लीवासियों व भाजपा परिवार की ओर से उनका आभार प्रकट किया एवं… pic.twitter.com/niTNgzOhhw
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) February 11, 2025
बताया गया कि सोमवार को विधायकों से मिलने की जगह टेलीफोन के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं ने उनसे बात की। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों से भी इस बारे में राय ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में AAP की हार पर हमें दोष देना गलत', कांग्रेस बोली- केजरीवाल ने ही कहा था... अकेले चुनाव लड़ेंगे
उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखा पत्र
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सभी सांसदों व नवनिर्वाचित विधायकों के साथ उपराज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है, लेकिन सोमवार को भी मुलाकात नहीं हुई है। बताते हैं कि अगले एक-दो दिनों में मुलाकात हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।