Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात पुलिस की तैनाती पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, संघवी ने किया पलटवार

    By Agency Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Sun, 26 Jan 2025 05:55 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में गुजरात पुलिस की तैनाती को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा किया ऐसा क्यों हो रहा है। वहीं गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    केजरीवाल ने दिल्ली में गुजरात पुलिस की तैनाती पर सवाल उठाए हैं। फाइल फोटो

    एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले गुजरात पुलिस की तैनाती पर सवाल उठाए हैं। वहीं, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने केजरीवाल पर पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली से पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस को तैनात कर दिया है। पूछा कि ये क्या हो रहा है?

    संघवी ने केजरीवाल पर किया पलटवार

    केजरीवाल के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मंत्री संघवी ने बताया कि चुनाव आयोग ने कई राज्यों से सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया है, जिसे उन्होंने "नियमित प्रक्रिया" बताया। उन्होंने गुजरात के "चुनिंदा उल्लेख" पर भी सवाल उठाया।

    संघवी ने अपने पोस्ट में कहा "अब मुझे समझ में आया कि लोग आपको धोखेबाज क्यों कहते हैं। केजरीवाल जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर, मुझे आश्चर्य है कि आपको चुनाव आयोग के मानदंडों की जानकारी नहीं है।" 

    गुजरात से एसआरपी की आठ कंपनियां दिल्ली भेजी

    उन्होंने कहा, "उन्होंने गुजरात ही नहीं, बल्कि विभिन्न राज्यों से सुरक्षा बलों का अनुरोध किया है। वास्तव में, भारत के चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों से एसआरपी की तैनाती का आदेश दिया है, जो एक नियमित प्रक्रिया है। उनके अनुरोध के अनुसार, 11/1/25 को निर्धारित चुनाव के लिए गुजरात से एसआरपी की आठ कंपनियां दिल्ली भेजी गई थीं। केजरीवाल जी, गुजरात का चयनात्मक उल्लेख क्यों?"

    इससे पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी के संकल्प पत्र पर भरोसा जताते हुए कहा कि इसमें राष्ट्रीय राजधानी के विकास के हर पहलू को शामिल किया गया है, जिसमें लोगों को जेजे क्लस्टर और अन्य अनधिकृत कॉलोनियों में अपनी संपत्तियों के पुनर्विकास का अधिकार दिया जाना भी शामिल है।

    सांसद मनोज तिवारी ने कहा... 

    तिवारी ने एएनआई से कहा, "जारी तीसरे संकल्प के बाद, मेरा मानना ​​है कि शायद ही कोई ऐसा मुद्दा बचा होगा, जिसे हमारे घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया गया हो। गृह मंत्री के इस वादे के बाद कि जेजे क्लस्टर और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को अपनी संपत्ति के पुनर्विकास का अधिकार दिया जाएगा, अपने आप में एक बड़ी बात है।" 

    यह भी पढ़ें- 'दिल्ली की जनता को नहीं दिया साफ पानी, एक साल में 21000 लोगों की मौत', AAP पर जमकर बरसे सांसद रवि किशन

    दिल्ली विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जिसकी मतगणना 8 फरवरी को होगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election: 'एक हैं तो सेफ हैं, बंटेंगे तो कटेंगे' के जमकर लगे नारे, नरेला में अमित शाह की जनसभा