'दिल्ली की जनता को नहीं दिया साफ पानी, एक साल में 21000 लोगों की मौत', AAP पर जमकर बरसे सांसद रवि किशन
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन रविवार को दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप झूठकर सत्ता में आई है। कहा आप सरकार ने दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दिया जिससे पानी की खराब गुणवत्ता ने एक साल में 21000 लोगों की जान ले ली।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Delhi Election 2025 पूर्वी दिल्ली में शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के झिलमिल में राजीव कैंप में भोजपुरी स्टार व भाजपा सांसद रवि किशन पहुंचे हैं। वहीं, सांसद रवि किशन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप झूठ बोल कर सत्ता में आई है। आप ने लोगों को पानी नहीं दिया लेकिन, शीशमहल बनाकर भ्रष्टाचार किया।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी (आप) एक बार भाजपा को मौका देकर देखें, पीएम मोदी की कथनी और करनी में फर्क नहीं है। कहा एक बार गोरखपुर आकर देखें, वहां डबल इंजन की सरकार ने क्या कर दिखाया है।
(भाजपा सांसद रवि किशन ने जनता को संबोधित किया। जागरण फोटो)
दिल्ली में बीजेपी की बनेगी सरकार
बीजेपी सांसद रवि किशन का कहना है, ''हम दिल्ली में जीत रहे हैं और बीजेपी सरकार बनाएगी। इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है। हर महिला को 2500 रुपये मिलेंगे और गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। बिजली दरें यथावत रहेगा और 200 यूनिट बिजली मुफ्त होगी।
#WATCH | #DelhiElections2025 | BJP MP Ravi Kishan says, "We are winning in Delhi and BJP will be forming the government. There are no ifs and buts to this... Every woman will get Rs 2500 and gas cylinders will be made available for Rs 500. Electricity rates will remain the same-… pic.twitter.com/B8XsjNdWD4
— ANI (@ANI) January 26, 2025
(सांसद रवि किशन की जनसभा में पहुंचे लोग। जागरण फोटो)
खराब पानी की वजह से एक साल 21000 लोगों की मौत हुई
कहा कि अच्छे स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाए जाएंगे। दिल्ली को गरीबी से मुक्ति दिलाई जाएगी और रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। प्रदूषण और गंदे पानी से मुक्ति दिलाई जाएगी। दिल्ली में पानी की खराब गुणवत्ता ने एक साल में 21000 लोगों की जान ले ली। यूपी, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की गई, लेकिन बीजेपी हमेशा एक अच्छे पार्टी कार्यकर्ता को सीएम चुनती है।''
शनिवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे थे रवि किशन
कालकाजी, छतरपुर व महरौली विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भोजपुरी स्टार व गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने जनसभा की। मंच पर आते ही उन्होंने भोजपुरी में पूछा का हाल बा सब लोगन के। इस पर लोगों ने भी ठीक बा कह कर भोजपुरी में ही जवाब दिया।
उन्होंने अपने अंदाज में लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की दिशा व दशा दोनों बदली हैं। आज देश का हर गरीब नागरिक मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भरता के साथ सम्मान का जीवन जी रहा है। दिल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए पांच फरवरी को कमल का बटन दबाएं।
उन्होंने दावा किया कि आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कहा आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के लोगों के साथ धोखा किया है। उन्हें हमारे लोगों से घिन आती है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमारी माई बहनों को मुफ्त बिजली पानी का शिगूफा देकर बहका लिया, पर उन्हें आज तक कुछ नहीं मिला।
कोई फरेब कामयाब नहीं होगा
पूर्वांचल के लोग बहुत भोले होते हैं, वो दो बार से आम आदमी पार्टी के मुफ्त बिजली पानी के शिगूफे में आकर छले जा रहे थे, पर अब ऐसा नहीं होगा। आम आदमी पार्टी की सरकार झूठ और फरेब पर टिकी हुई है। इस बार चुनाव में उनका कोई फरेब कामयाब नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।